- राज श्री मेडिकल कॉलेज का मामला

- गार्ड ने गेट किया बंद, चादर के माध्यम से छत से उतरने पर हुआ हादसा

बरेली : शहर के प्रतिष्ठित राजश्री मेडिकल कॉलेज में दो मेडिकल स्टूडेंट चार मंजिला बिल्डिंग से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रबंधन ने दोनों ही स्टूडेंट्स को हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

क्या है पूरा मामला

फतेहगंज पश्चिमी स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज में थर्सडे का बड़ा हादसा हो गया। सूत्रों की माने तो थर्सडे दोपहर करीब 12 बजे चार मंजिला हॉस्टल की छत पर किसी कार्य के चलते गए थे। हॉस्टल के गार्ड को इसकी सूचना नहीं थी उसने छत से जाने वाले रास्ते को लॉक कर दिया। स्टूडेंट्स ने जब गेट बंद देखा तो काफी देर तक वह छत पर ही घूमते रहे। करीब एक घंटे बाद उन्होंने चादरों को जोड़ा और छत पर लगे पाइप में बांधकर चादर के माध्यम से नीचे उतरने का प्रयास किया। इसी बीच एक मंजिल नीचे आने के बाद चादर का जोड़ अचानक खुल गया और दोनों ही करीब तीन मंजिल से नीचे आ गिर गए। आसपास से गुजरे रहे लोगों की नजर पड़ी तो उन्होने प्रबंधन को सूचना दी, जिस पर दोनों को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

2020 बैच के हैं स्टूडेंट्स

सूत्रों की माने तो दोनों ही स्टूडेंट्स गैर जिले के रहने वाले हैं, दोनों ने ही एमबीबीएस करने के लिए वर्ष 2020 में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था।