-कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर रोडवेज के सामने रेस्टोरेंट में हुई वारदात
-नौकरों का वेरिफिकेशन न कराना रेस्टोरेंट मालिक को पड़ गया महंगा
<-कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर रोडवेज के सामने रेस्टोरेंट में हुई वारदात
-नौकरों का वेरिफिकेशन न कराना रेस्टोरेंट मालिक को पड़ गया महंगा
BAREILLY:
BAREILLY: नौकरों का वेरिफिकेशन न कराना रेस्टोरेंट मालिक को महंगा पड़ गया। एक महीने पहले रखे गए दोनों नौकर रेस्टोरेंट से ब्8 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। नौकरों ने रात में शटर उठाकर वारदात को अंजाम दिया। चोरी की घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है।
एक महीने पहले ही रखे गए थे
कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर रोडवेज के ठीक सामने मोहन पूड़ी वाला नाम का रेस्टारेंट है। रेस्टोरेंट मालिक महेश कुमार सिंद्धूनगर, बारादरी में रहते हैं। महेश ने रेस्टोरेंट में सूरज और अमन को नौकरी पर रखा था। दोनों नेपाल के रहने वाले हैं। सैटरडे को महेश ने दोनों नौकरों को क्भ्00-क्भ्00 रुपये देकर आईडी प्रूफ लाने की बात कही थी। दुकान में तीन नौकर काम करते थे, लेकिन एक छुट्टी पर गया हुआ था.अमन और सूरज रात में दुकान के अंदर ही सो जाते थे।
दुकान बंद करने के कुछ देर बाद चोरी
महेश ने सैटरडे रात में करीब साढ़े बारह बजे दुकान बंद की थी। दुकान बंद करने के कुछ देर बाद ही करीब डेढ़ बजे दोनों ने गल्ले में रखे ब्8 हजार रुपये निकाल लिए और शटर उठाकर फरार हो गए। दोनों रुपये निकालते हुए भी सीसीटीवी में दिख रहे हैं।