-पीलीभीत से खरीदकर अन्य जिलों में करते थे सप्लाई

-अपनी सुरक्षा के लिए साथ में रखते थे तमंचा

BAREILLY: बरेली और आसपास के अन्य जिलों में चरस की सप्लाई करने वाले दो तस्करों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से फ् किलो चरस भी बरामद हुई है। चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब फ्0 लाख बतायी जा रही है। तस्करों के पास से तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। एक आरोपी पशु तस्करी में भी लिप्त रहा है।

पशु तस्करी में भी रहा है शामिल

पुलिस गिरफ्त में आए तस्कर सिंधाईकला भुता निवासी इसरार और भगवतीपुर राजाराम, बिथरी चैनपुर निवासी मैजूद खां हैं। दोनों को क्राइम ब्रांच की टीम ने सैटरडे मुखबिर की सूचना पर नरियावल मोड़ से पकड़ा है। चरस तस्करी का मेन आरोपी मैसूद पशु तस्करी का काम करता है। वह इससे पहले भी जेल जा चुका है। इसके अलावा इसरार चरस पीने का आदी है। दोनों ने चरस को पीलीभीत से लाए थे। इसे वह बरेली, रामपुर, बदायूं, शाहजहांपुर और उत्तराखंड में सप्लाई करने वाले थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर पीलीभीत के तस्कर के बारे में पता लगा रही है। पीलीभीत डिस्ट्रिक्ट नेपाल से सटा हुआ है, इसलिए यहां आसानी से मादक पदार्थो की तस्करी होती है। दोनों अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास तमंचा रखते थे।