बरेली से लिए गए 6 सैंपल में से दो पॉजिटिव और 4 निगेटिव मिले

मंडे को सीएमओ ऑफिस से 4 सस्पेक्टेड केसेज के सैंपल लिए गए

<बरेली से लिए गए म् सैंपल में से दो पॉजिटिव और ब् निगेटिव मिले

मंडे को सीएमओ ऑफिस से ब् सस्पेक्टेड केसेज के सैंपल लिए गए

BAREILLY:

BAREILLY:

तापमान में बढ़ोतरी के बावजूद बरेली में स्वाइन फ्लू बीमारी की दहशत कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है। फरवरी के आखिरी हफ्ते की शुरुआत के साथ ही बरेली में एचक्एनक् वायरस की चपेट में आने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ गया है। मंडे को बरेली में दो और स्वाइन फ्लू के कंफर्म मरीज मिले हैं। पीजीआई लखनऊ से आई रिपोर्ट ने बरेली में स्वाइन फ्लू के दो नए मरीजों की पुष्टि की है। पीजीआई को कुल म् सस्पेक्टेड सैंपल भेजे गए थे। जिनमें से ब् के रिपोर्ट तो निगेटिव रही लेकिन ख् में एचक्एनक् का वायरस कंफमर्1 पाया गया।

कुल 9 मरीज मिले बरेली में

दिल्ली से लेकर लखनऊ तक में दहशत बन चुकीस्वाइन फ्लू बीमारी बरेली में भी लोगों को खौफजदा कर रही है। पिछले एक महीने में बरेली में अब तक कुल 9 स्वाइन फ्लू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं इस बीमारी के चलते हुई दो मौतों ने जनता से लेकर सेहत महकमे तक के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। मंडे को बरेली से ब् नए सस्पेक्टेड स्वाइन फ्लू मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से तीन डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से और एक सैंपल निजी हॉस्पिटल से लिया गया है। सीएमओ की रैपिड रिस्पांस टीम की ओर से सभी चारों सैंपल कलेक्ट कर लखनऊ पीजीआई जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।