-महिला की गोली लगने से हुई मौत

-मामूली बात पर युवक को पीटकर मार डाला

-पुलिस दोनों घटनाओं को मान रही संदिग्ध

BAREILLY: फरीदपुर में दो लोगों की दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई। सैटरडे को जहां एक महिला को घर में घुसकर गोली मार दी गई। वहीं फ्राइडे दोपहर में मामूली बात को लेकर एक युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। हालांकि महिला को गोली मारने के मामले में बाद में परिजनों ने इसे हादसा बताया। पुलिस दोनों ही मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है।

नहीं पहचान सके हत्यारे को

सिसैया गौटिया निवासी पुष्पा अपने पति नरेंद्र सिंह के साथ दवाई लेने के लिए बक्सरिया मोहल्ला फरीदपुर में गई थी। यहां पर नरेंद्र का फुफेरा भाई राजधीर रहता है। इस दौरान रास्ते में बाइक खराब हो गई तो नरेंद्र ने राजधीर को पुष्पा को घर ले जाने के लिए कह दिया। परिजनों का कहना है कि उसके घर पहुंचने के बाद सुबह करीब ग्यारह बजे एक अज्ञात शख्स आया और पुष्पा को गोली मार दी। पुष्पा को बरेली के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस की जांच में सामने आया कि घर में ही लाइसेंसी बंदूक मिली है और जिस जगह से गोली मारने की बात कही गई वो भी गलत निकली। इस पर पुलिस ने परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने इसे बंदूक से गोली चलने से हादसा मान लिया।

SSP office पहुंच गए बॉडी लेकर

वहीं दूसरे मामले में फरीदपुर के नवादा बिलसंडी में मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में क्7 साल के इंद्रजीत की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। इंद्रजीत के पिता अशोक ने बताया कि फ्राइडे दोपहर फ् बजे छंगे, उसके पिता नन्हें व दो अन्य लोगों ने उनके बेटे के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि वो लोग थाना में एफआईआर दर्ज कराने गए तो उन्हें अधिकारियों का आदेश लेकर आने के लिए कह दिया गया। सैटरडे दोपहर बारादरी पुलिस ने प्राइवेट हॉस्पिटल से बॉडी सीज कर पोस्टमार्टम के लिए भेजी। परिजन बॉडी लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गए। यहां पर शिकायत प्रकोष्ठ के इंचार्ज से एप्लीकेशन ना होने पर कहासुनी भी हो गई। पुलिस ने केस हत्या में तरमीम कर लिया है।

महिला के मामले में परिजनों ने जांच के बाद हादसा स्वीकार कर लिया है। वहीं युवक के केस में परिजनों की शिकायत पर केस हत्या में तरमीम कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जे रविंद्र गौड, एसएसपी बरेली