BAREILLY: 'से नो टू करप्शन' के जाल में दो लेखपाल फंसते नजर आ रहे हैं। आंवला के सुखलाल और छत्रपाल ने एसएनटीसी को फोन पर दो लेखपालों की रुपये लेने की शिकायत की है। एसएनटीसी से मामला एडीएम ई को सौंपा गया है। एडीएम ने मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले एसडीएम के बाबू, बिजलीकर्मी समेत चार लोगों पर रिश्वत लेने के आरोप में एसएनटीसी से कार्रवाई हो चुकी है।

हीरोइन ने पुलिस को दिख्ाया स्पॉट

BAREILLY: रियल लाइफ में एक्टर से विलेन बने अर्जुन पासवान के मामले में सैटरडे को हीरोइन ने इज्जतनगर पुलिस को 161 के बयान दर्ज कराये। हीरोइन ने पुलिस को रेप के प्रयास का घटनास्थल भी दिखाया। एसओ इज्जतनगर कमल सिंह का कहना है कि मंडे को कोर्ट में 164 के बयान कराए जाएंगे। उसके बाद एक्टर के ख्ि1ालाफ एक्शन लिया जाएगा।

11 जोड़ो ने फिर थ्ामा एक दूसरे का हाथ

BAREILLY:

सेटरडे को लगे परिवार परामर्श केंद्र में मौसम के बदले मिजाज की वजह से कम भीड़ रही। ख्ख् केसेस की फाइल्स काउंसलिंग के लिए लगाई गई। इनमें से क्क् केसेस में काउंसलिंग का रिजल्ट पॉजिटिव रहा, और दंपतियों ने साथ रहने के लिए हामी भर दी। जबकि 8 केसेस में काउंसलर की मेहनत रंग नहीं ला सकी। इसलिए इन केसेस की फाइल बंद कर दी गई। जबकि फ् केसेस में जोड़ो को सोचने का टाइम देते हुए अगली डेट दी गई।