ईमाम को ईद के बाद छोड़ना होगा गांव
कैंट थाना में अधिकारियों की मीटिंग के बाद चार मुद्दों पर हुआ समझौता
BAREILLY: कैंट के पालपुर-कमालपुर में हुए विवाद में थर्सडे को कैंट थाना में समझौता हो गया। समझौता में पहले की तरह से ही सबकुछ रखने का निर्णय लिया गया। इसमें चार प्वाइंट अहम रहे। मीटिंग शाम के वक्त हुई जिसमें एसीएम ख् उदयवीर, एसडीएम सदर मनीष नाहर, सीओ फोर नरेश कुमार, कमालपुर के प्रधान कालीचरन व दोनों पक्षों के लोग थाना में माैजूद रहे।
सिर्फ परिवार के लोग पढ़ सकेंगे जुमे की नमाज
मीटिंग में अधिकारियों ने दोनों पक्षों से अपना-अपना पक्ष रखने के लिए कहा। जिसके बाद डिसीजन लिया गया कि गांव में यथा स्थिति बनायी रखी जाएगी। विवादित ढांचे पर सिर्फ जुमे की ही नमाज पढ़ी जाएगी लेकिन सिर्फ परिवार के लोग ही नमाज पढ़ सकेंगे। यहां पर इमाम तराबी की नमाज नहीं पढ़ा सकेंगे। इमाम सिर्फ ईद तक रहेंगे और घरों में जाकर नमाज पढ़ा सकते हैं। ईद के बाद इमाम को गांव छोड़कर जाना होगा। सीओ फोर ने बताया कि गांव में अभी भी फोर्स तैनात रहेगी।