परिजनों के मनाने के बावजूद प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी दो युवतियां

पुलिस ने दोनों का डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में कराया मेडिकल

BAREILLY: प्यार की खातिर लड़कियां दो युवतियों ने मां-पिता के प्यार को ठुकरा दिया और प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रहीं। वेडनसडे को यह वाकया डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में देखने को मिला, जब दोनों की मां बेटियों को मनाती रहीं। दोनों मामलों में मेडिकल के बाद कोर्ट में बयान कराए जाएंगे। कोर्ट के आदेश के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

लापता शिक्षिका पहुंची कोर्ट

पहले मामले में 9 अप्रैल को कैंट एरिया के एक प्राइवेट स्कूल की टीचर सगाई से पहले गायब हो गई थी। उसके परिजनों ने कार में सवार लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया था। इस मामले में जुल्फिकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई थी। करीब क्0 दिन पहले टीचर ने हाईकोर्ट में बरेली की एक दरगाह के मौलवी द्वारा कराया गया निकाहनामा पेश कर सिक्योरिटी की डिमांड की। हाईकोर्ट ने बरेली के सीजीएम कोर्ट को मामले के निस्तारण करने के निर्देश दिए थे। वेडनसडे को टीचर कोर्ट में पहुंची। इस दौरान उसकी सिक्योरिटी में डेढ़ दर्जन युवक भी पहुंचे थे। पुलिस भी पहुंची थी कि उसे कोई प्राब्लम न हो।

मां हो गइर् बेहोश

कोर्ट ने पुलिस को उसका मेडिकल कराने के निर्देश दिए। सूचना पर टीचर की मां और अन्य परिवार वाले भी पहुंचे थे। मां ने बेटी को समझाने का प्रयास किया। वह कोर्ट परिसर में बेहोश भी हो गई लेकिन बेटी का दिल नहीं पसीजा। परिवार वाले मेडिकल के दौरान डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भी पहुंचे और मनाने का प्रयास किया लेकिन उसने साफ कह दिया कि वह अपने प्रेमी के साथ ही जाएगी।

ख्--------

मनाने की कोशिश गई बेकार

दूसरे मामले में महिला आयोग के आदेश पर दर्ज केस में बारादरी पुलिस ने फकीर आलम के खिलाफ इज्जतनगर की रहने वाली लड़की को अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की थी। ट्यूजडे को पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया था। लड़की ने पुलिस के सामने कहा था कि उसने प्रेमी से निकाह कर लिया है। वेडनसडे को पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भेजा। यहां पर उसकी मां भी पहुंची और बेटी को काफी मनाने की कोशिश की लेकिन बेटी ने उनके साथ जाने से साफ इनकार कर दिया।