बरेली : कोरोना संक्रमण से जिले में लोगों की मौत का सिलसिला जारी है। वहीं डेली नए केस भी बड़ी संख्या में मिल रहे हैं। कोविड अस्पतालों में शुक्रवार को दो लोगों की मौत संक्रमण से हुई। वहीं, 656 लोग कोरोना पाजिटिव मिले।

इनकी गई जान

ग्राम नबदिया रघुनाथ निवासी गुलाब राय एक फर्टीलाइजर कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। 10 दिन पूर्व वह संक्रमित हो गए थे। उनका बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी। वहीं, नकटिया निवासी सुबोध अग्रवाल की कोविड अस्पताल में मौत हो गई। सुबोध ऑटो मोबाइल का शोरूम चलाते थे। वहीं, शुक्रवार को 656 कोरोना संक्रमित मिले और 975 स्वस्थ्य होकर घर लौटे।

मीरगंज में निकले 100 संक्रमित

मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को कोरोना का कहर देखने को मिला। एंटीजन जांच रिपोर्ट में 98 संक्रमित मिले। संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को परेशान कर रखा है। । इसी तरह फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी पर एंटीजन जांच के दौरान एक महिला चिकित्सक समेत दो संक्रमित निकले।

नवाबगंज में 12 लोग मिले संक्रमित

कोरोना का अब संक्रमण शहरों से तहसील स्तर और गांवों में भी तेजी से हो रहा है। अब तक नवाबगंज क्षेत्र में सैकड़ों लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि कई लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को कोरोना से जंग लड़ रहे एक फर्टिलाइजर कंपनी के एरिया मैनेजर की मौत हो गयी। वहीं 12 लोग संक्रमित पाए गए। सभी संक्रमितों को उनके घरों में आइसोलेट किया गया है।