बरेली(ब्यूरो)। बरेली कॉलेज में यूजी फस्र्ट ईयर में एडमिशन के लिए थर्सडे को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो गई। थर्सडे शाम छह बजे तक यूजी की 5040 सीटों पर कुल 10217 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसमें भी सबसे अधिक आवेदन बीए में आए हैं जबकि दूसरे नम्बर पर बीएससी और थर्ड नम्बर पर कॉमर्स के आवेदन आए हैं। बरेली कॉलेज में आए आवेदन और सीटों पर गौर करें तो एक सीट पर दो दावेदारों नजर आ रहे हैं। फिलहाल बरेली कॉलेज सभी की मेरिट के लिए मेरिट बेसेस पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करेगा।
बीए में एडमिशन के सबसे अधिक दावेदार
बरेली कॉलेज से ग्रेजुएशन करने की चाहत रखने वाले स्टूडेंट्स में सबसे अधिक संख्या बीए की स्टडी करने वालों की है। यहां बीए की कुल 1840 सीट्स हैं। इन सीट्स के लिए थर्सडे शाम तक 4418 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया। जबकि 4357 कैंडिडेट्स ने फीस जमा की। इससे यहां बीए की एक सीट पर एडमिशन के लिए दो से अधिक दावेदार हो गए।
बीएससी में बायो ग्रुप का क्रेज अधिक
हाईस्कूल के बाद साइंस के अधिकांश स्टूडेंट्स इंटर में भले ही पीसीएम लेना चाहते हों, पर बरेली कॉलेज से बीएससी करने के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों में बायो के स्टूडेंट्स अधिक हैं। यहां बीएससी मैथमेटिक्स की 880 सीट्स के लिए 868 रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिसमें 854 ने फीस जमा की है। तो बायोलॉजी की 720 सीट्स के लिए 1727 स्टूडेंट्स ने रजिस्टे्रशन करा लिया है, जबकि फीस 1714 कैंडिडेट्स ने फीस जमा की है।
बीकॉम में भी खूब रजिस्ट्रेशन
बरेली कॉलेज से बीकॉम करने वाले कैंडिडेट्स में भी खासा क्रेज रहता है.एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स ने बीकॉम की 1040 सीटों के सापेक्ष 1199 ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि 1195 कैंडिडेट््स ने फीस भी जमा की है।
डिप्लोमा कोर्सेस भी संकट से बाहर
बरेली कॉलेज में वर्तमान में तीन सेल्फ फाइनेंस डिप्लोमा कोर्सेस संचालित हो रहे हैं। इन कोर्सेस में एडमिशन की कमी से इनके संचालन में संकट के बादल मडराते रहते हैं। इस बार ऐसी स्थिति नहीं है। इन कोर्सेस के संचालन के लिए मिनिमम 10 परसेंट से अधिक एडिमिशन होने का मानक है। अब तक सभी कोर्सेस में एडिमिशन के लिए इससे अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
ईडब्ल्यूएस के लिए 10 परसेंट सीट्स एक्सट्रा
बरेली कॉलेज की एडमिशन प्रक्रिया में ईडब्ल्यूएस के मानक को फॉलो किया जाएगा। सरकार ने सामान्य जाति के गरीब स्टूडेंट्स के लिए ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन कोटा 10 परसेंट निर्धारित किया है। इस कोटे के स्टूडेंट्स के लिए बरेली कॉलेज के हर कोर्स में 10 परसेंट सीट्स अतिरिक्त होंगी। इस सीट्स पर उन्हीं स्टूडेंट्स को एडिमिशन मिलेगा जिन्होंने इडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के साथ इस कोटे के लिए ही रजिस्ट्रेशन कराया होगा।
ऑनलाइन होगी पूरी प्रक्रिया
बरेली कॉलेज में अभी तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन होती थी लेकिन प्रवेश के लिए प्रक्रिया ऑफ लाइन होती थी। लेकिन अब बरेली कॉलेज प्रवेश रजिस्ट्रेशन से लेकर एडमिशन की प्रक्रिया तक ऑनलाइन ही पूरी कराएगा। इस बार कैंडिडेट््स को लाइन में लगने या फिर कॉलेज के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। रजिस्ट्रेशन कराने और फीस जमा करने वाले कैंडिडेटस मेरिट लिस्ट जारी होते ही ऑनलाइन एडमिशन का प्रोसेस पूरा करेंगे। उसके बाद कॉलेज में टीसी और करेक्टर सर्टिफिकेट जमा करेंगे।
यह हैं बीसीबी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की स्थिति
कोर्स - सीट्स - टोटल रजिस्ट्रेशन
बीए - 1840 - 4418
बीकॉम ऑनर्स-160 - 280
बीकॉम - 1040- 1199
बीएससी (बायो) -720 - 1727
बीएससी (मैथ) -880 - 868
बीबीए- 240 -532
बीसीए -160- 357
फैशन डिजाइनिंग -60- 31
इंटीरियर डिजाइनिंग - 60-16
फोटोग्राफी -60- 22
वर्जन
बरेली कॉलेज में इस एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। विवि के अनुसार 6 सितम्बर को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट््स को एडमिशन के लिए भी प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन ही पूरा करना होगा।
प्रोफेसर एके सिंह, प्रवेश प्रभारी