एक से हो चुकी शादी तो दूसरा शादी तोड़ने का कर रहा दावा

दोनों मामले पहुंचे एसएसपी ऑफिस, एक का दावा निकला झूठा

BAREILLY: एक कहावत है कि एक अनार और सौ बीमारपर सिटी में एक 'अनार'कली के दो-दो बीमार सामने आए हैं। दरअसल कैंट में एक लड़की से शादी के दो-दो दावेदार निकल आए। एक लड़के से लड़की की शादी हो चुकी है जबकि दूसरा शादी के कार्ड छपवाने के बाद रिश्ता तोड़ने का आरोप लगा रहा है। दोनों की शिकायत एसएसपी ऑफिस में पहुंची। जब मामले की जांच हुई तो सामने आया कि जिससे शादी हुई है वही लड़का सही है और दूसरा जबरन अपना हक उस पर जता रहा है। लेकिन एक बार फिर दोनों ट्यूजडे को एसएसपी ऑफिस पहुंच गए, जिस पर सही पक्ष को सिक्योरिटी दिलाने का भरोसा दिया गया तो दूसरे पक्ष को चेतावनी देते हुए वहां से निकाल ि1दया गया।

कार्ड भी छपवा लिए

कैंट के रहने वाले कलपू सिंह कुछ दिनों पहले एसएसपी ऑफिस में शिकायत की थी कि उसके बेटे की शादी पास के ही दूसरे गांव के रहने वाले राकेश सिंह (नेम चेंज्ड) की बेटी से तय हुई थी। शादी 8 मई को होनी थी लेकिन राकेश ने शादी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने रिश्ता तय होने पर ज्वेलरी व नगदी भी दी थी जिसे भी वह वापस नहीं दे रहा है। कलपू की शिकायत पर थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच करायी गई। जांच में पाया गया कि शादी की सिर्फ बातचीत हुई थी और उसने पेशबंदी में शादी के कार्ड छपवा लिए। वह जबरन पैसे की मांग कर रहा है। यही नहीं कलपू ने फिर से अप्लीकेशन दी। इस बार फिर दूसरे अधिकारी से जांच हुई, जिसमें भी मामला झूठा पाया गया।

पिता ने लगाया धमकाने का आरोप

वहीं एसएसपी ऑफिस में कुछ दिन पहले राकेश सिंह शिकायत लेकर पहुंचा कि उसने अपनी बेटी की शादी क्ख् मई को की है, लेकिन अब कलपू का बेटा नन्हें उन्हें धमकी दे रहा है। वह उनके दामाद को भी फोन पर धमका रहा है। यही नहीं दामाद भी पत्‍‌नी के साथ एसएसपी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंचा। इस पर जब मामले की जांच करायी गई तो पाया गया कि उनकी शिकायत सही है। ट्यूजडे को एक बार फिर राकेश शिकायत लेकर पहुंचे और दूसरे युवक द्वारा धमकाने की शिकायत की। वहीं दोपहर बाद कलपू सिंह भी फिर से शिकायत लेकर पहुंच गए। एसएसपी ऑफिस में मौजूद आईपीएस सचींद्र पटेल ने पुरानी अप्लीकेशन का रिकॉर्ड निकलवा लिया, जिसमें कलपू की दोनों रिपोर्ट में गलत शिकायत की रिपोर्ट लगी हुई थी। इस पर सचींद्र पटेल ने कलपू सिंह को चेतावनी दी कि अब लड़का-लड़की को बेवजह परेशान ना करें, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लड़की के पिता की शिकायत जांच में सही पायी गई है। जबकि कलपू ने पेशबंदी के चलते बार-बार शिकायत की है। दोनों बार की जांच रिपोर्ट भी यही कहती है।

सचींद्र पटेल, ट्रेनी आईपीएस