बरेली (ब्यूरो)। इज्जतनगर पुलिस ने नकली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। अभी तक उनका कुछ पता नहीं चला है। फरार दोनों आरोपित पिता पुत्र हैं दोनों भाजपा नेता बताए जा रहे हैं। पकड़े गए आरोपित के पास से 500-500 के तीन नकली नोट मिले हैं। उसने बताया कि वह नोट को चलाने के लिए हमेशा छोटा या कम रुपयों का सामना खरीदता था जिससे बचे हुए रुपये असली वापस मिले।

फरार की तलाश
पुलिस के अनुसार, डेलापीर मंडी में शाहजहांपुर के ङ्क्षसजई मुहल्ला निवासी विवेक मौर्य नकली नोट लेकर पहुंचा। वहां पर व्यापारियों ने उसे पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पूछताछ की नकली नोट की पूरी कहानी खुलकर सामने आ गई। आरोपित ने बताया कि 29 सितंबर को उसकी मुलाकात शाहजहांपुर के बक्सरिया मुहल्ला निवासी रवि अरोड़ा एवं उसके पुत्र आयुष अरोड़ा से हुई थी। दोनों की शाहजहांपुर में टायर की दुकान हैं। इसके बाद तीनों ने मिलकर जाली नोट लाकर मार्केट में खपाने की योजना बनाई। तीनों लोग रोडवेज बस से शाहजाहांपुर, पुवांया, पूरनपुर, वनबसा होते हुए महेंद्र नगर गए। महेंद्र नगर में भारत- नेपाल बार्डर पर तीनों को एक व्यक्ति मिला जो रवि अरोड़ा को पहले से जानता था। उसने 500 रूपये की नकली नोट की 50 हजार की गड्डी पांच हजार रुपये में दी। जिसे लेकर वह वापस आए और अपनी कार से घूम-घूम कर मंडियो, शराब की दुकानों, आढ़तियों आदि के यहां नकली नोट खपा देते थे। जब यह बरेली आए तो यहां पर एक सब्जी बेचने वाले से 100 रुपये की सब्जी ली और 400 रुपये असली करंसी वापस ले ली। जब दूसरी दुकान पर गया तो वहां पर उसे पकड़ लिया गया। मौके से रवि अरोड़ा व आयुष अरोड़ा मौके से फरार हो गए। विवेक पकड़ में आ गया। आरोपित के पास से पुलिस ने 500-500 के तीन नकली नोट, मोबाइल आदि बरामद किया। आरोपित ने पूछताछ में कई सूचनाएं भी नकली नोटों से संबंधित प्राप्त हुई हैं। इज्ज्तनगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि दोनों आरोपितों की तलाश में पुलिस लगी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

पहले सपा में थे फिर भाजपा में पहुंचे
इज्जतनगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि वह शाहजहांपुर में लोकल नेता हैं। पहले वह सपा में थे, मगर बाद में भाजपा में शामिल हो गए। पुलिस के मुताबिक, शनिवार को उसके किसी होटल का भी उद्घाटन भी था। जिसमें एक लोकल विधायक भी पहुंचे थे। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो टीम भेजी गई। मगर वह फरार हो गए। पुलिस रवि अरोड़ा व आयुष अरोडा के घर पर लगातार दबिश दे रही है।


दोनों फरार आरोपितों के घर पर दबिश दी जा रही है। अभी तक उनकी कोई सटीक लोकेशन नहीं मिल रही, लेकिन जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
-- धनंजय पांडेय, इंस्पेक्टर इज्जतनगर।