बरेली (ब्यूरो)। इज्जनगर थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर बता रंगदारी वसूल करने वाले दो फर्जी इंस्पेक्टर को मंगलवार की शाम वीर सावरकर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों का जेल भेज दिया है।
धमकी देकर करते थे वसूली
एयरफोर्स गेट निवासी सगीर अहमद ने मंगलवार को इज्जतनगर थाने में शिकायत की थी कि सोमवार को दो युवक उसके पास आए और दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर बताकर उन्होंने दिल्ली के एक अपराधी से मिले होने बात कही। साथ ही केस से बचने के लिए रुपए की मांग की और पांच हजार रुपये ले गए। मंगलवार को दोनों फर्जी इंस्पेक्टर दोबारा उनके पास पहुंचे और 60 हजार रुपए की मांग की। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर फर्जी इंस्पेक्टर को पकडऩे को टीम गठित कर दी।
वीर सावरकर चौराहा से पकड़े
मंगलवार की शाम इज्जतनगर थाना पुलिस ने दोनों फर्जी इंस्पेक्टर को नगर के वीर सावरकर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम असलम खां पुत्र अख्तर हुसैन निवासी सर्वोदय नगर थाना सीबीगंज व अमीर हमजा पुत्र रहमत खां विासी गांव सनईयारानी थाना सीबीगंज निवासी बताया।
ये हुई बरामदगी
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से एक एयरगन, एक आईडी कार्ड दिल्ली पुलिस, दो मिलिट्री कलर की जैकेट, एक बेल्ट मय चपरास मोनोग्राम, एक बुलेट बाइक व 4500 रुपए की नकदी बरामद की है।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
प्रेस वार्ता में एसपी सिटी ने बताया कि असलम खां पुत्र अख्तर हुसैन पर इज्जतनगर थाने में दो और सीबीगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज है। वहीं अभियुक्त अमीर हमजा पुत्र रहमत खां पर इज्जतनगर थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक संजय धीर, उपनिरीक्षक इशरत अली, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल विक्रांत तोमर, कांस्टेबल सुलेमान।
वर्जन
शिकायत मिलने पर इज्जनगर थाना पुलिस ने वीर सावरकर चौराहा से दो फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस की वर्दी मय होलोग्राम, पिस्टल आदि बरामद हुई है। दोनों को जेल भेज दिया है।
रविंद्र कुमार, एसपी सिटी