बरेली (ब्यूरो)। मोहनपुर नकटिया में बंद मका में गोकशी करते पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो आरोपी मौका पाकर छत से कूदकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 110 किग्रा गोवंशीय पशु का मांस, गाय का एक सिर, खाल व गोकशी करने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बंद मकान में कर रहे थे गोकशी
उपनिरीक्षक सज्जन सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि मोहनपुर नकटिया में बंद मकान में कुछ लोग गोकशी कर रहे है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मकान का दरवाजा बंद था। पुलिस दरवाजा तोडक़र मकान में दाखिल हुई तो गोकशी कर रहे दो आरोपी छत से कूदकर फरार हो गए। पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन नतीजा सिफर रहा। जबकि दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोहम्मद ताज पुत्र रहमत उल्ला निवासी आजमनगर थाना कोतवाली बरेली व हाल निवासी नई बस्ती मोहनपुर गैस गोदाम के सामने व दूसरे ने अपना मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद सिराज कुरैशी निवासी आजमनगर बांस मंडी के पास बताया। जबकि फरार साथियों के नाम अयाज कुरैशी पुत्र मोहम्मद सिराज कुरैशी निवासी सैलानी सुक्का मस्जिद के पास थाना बारादरी व दिलशाद निवासी वार्ड 8 पुराना कमेला के पास ठिरिया निजावत खां थाना कैंट बताया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। जबकि उनके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।