लास्ट मूमेंट में फैसला
आखिरकार देर से ही सही डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की मांग को आयोग ने सुन ही लिया और संडे को होने जा रही एसएससी एग्जाम को बरेली में फिलहाल स्थगित कर दिया है। आगे की डेट आयोग द्वारा बाद में डिसाइड की जाएगी। एसएससी स्टेनोग्राफर की ग्रुप सी और डी के एग्जाम को कैंसिल करवाने के लिए थर्सडे को डीएम ने आयोग से गुहार लगाई थी लेकिन फ्राइडे तक आयोग ने एसएससी का एग्जाम तय डेट और सेंटर्स पर कराने की बात कही थी।
दी दोबारा जानकारी
फ्राइडे को आयोग ने डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की मांग को ठुकरा दिया था। जिसके चलते एसएससी का एग्जाम तय समय पर होना निश्चित माना जा रहा था और एडमिनिस्ट्रेशन ने एग्जाम के लिए 26 सेंटर्स का चिन्हिकरण कर आगे की कार्रवाई भी स्टार्ट कर दी थी। बरेली में संडे को 10 से 12 बजे के बीच होने वाले एसएससी एग्जाम में 10080 अभ्यर्थी को पार्टिसिपेट करना था। एग्जाम कैंसिल न किए जाने पर फ्राइडे को डीएम मनीष चौहान ने एक बार फिर स्थिति के बारे में आयोग को जानकारी दी। जिसके बाद आयोग ने डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की बात मान ली और सैटरडे को आयोग ने बरेली सेंटर पर होने वाले एसएससी एग्जाम को स्थगित कर दिया है।
स्टूडेंट भेजे जाएंगे वापस
स्टूडेंट के लिए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। कमिश्नर के राम मोहन राव के मुताबिक एग्जाम के स्थगित होने की लेट इंफॉर्मेशन के चलते जो स्टूडेंट्स शहर आ गए होंगे उनको वापस कर भेज दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने डीएम मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं को लेटर लिखा है। इसके अलावा एसएससी एग्जाम स्थगित किए जाने की उदघोषणा समय-समय पर स्टेशन व बस स्टेशन पर प्रसारित करवाएं।
एडमिट कार्ड बनेगा कफ्र्यू पास
कोतवाली में सैटरडे को प्रेस ब्रीफिंग की गई, जिसमें कमिश्नर के राम मोहन राव और आईजी देवेंद्र चौहान ने पत्रकारों को संबोधित किया. ब्रीफिंग के दौरान कमिश्नर ने कहा कि जो
स्टूडेंट संडे को एसएससी का एग्जाम देने वाले हैं और उनका सेंटर शहर के बाहर पड़ा है उनको शहर से बाहर जाने के दौरान अपना एडमिट कार्ड साथ रखना होगा। कमिश्नर के मुताबिक एसएससी का एडमिट कार्ड ही स्टूडेंट के लिए कफ्र्यू पास का काम करेगा।
बरेली सेंटर पर होने जा रहे एसएससी के एग्जाम को फिलहाल आयोग द्वारा स्थगित कर दिया गया है। एग्जाम की अगली डेट को आयोग द्वारा जल्द ही घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट्स को किसी तरह की प्रॉब्लम न हो इसके लिए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्टे्रशन द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
-के राममोहन राव, कमिश्नर बरेली मंडल