तीन group में competition
डिस्ट्रिक्ट टग ऑफ वार एसोसिएशन के सचिव आरके श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली में अण्डर 19 वर्ग की सेकेंड इंटरनेशनल श्री राजीव गांधी टग ऑफ वार कॉम्पिटिशन ऑर्गनाइज की गई थी, जहां यूपी टीम में बरेली की तीन गल्र्स प्लेयर दीक्षा गौड़, भूमिका सागर और पलक सक्सेना भी शामिल थी। यूपी की टीम ने थर्ड प्लेस हासिल किया। इस कॉम्पिटिशन में नेपाल, श्रीलंका और अफगानिस्तान से गर्ल प्लेयर्स की टीम पहुंची थी। तीन ग्रुप में कॉम्पिटिशन ऑर्गनाइज किया गया था। इसमें ग्रुप ए में दिल्ली गल्र्स की टीम फस्र्ट रही, ग्रुप बी में श्रीलंका की टीम और ग्रुप सी में यूपी की टीम ने जीत दर्ज कराया था। यूपी टीम में पीलीभीत के प्लेयर्स भी शामिल थे। इस मौके पर इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर गीता शर्मा की ओर से प्लेयर्स को मेडल भी पहनाए गए। इस ऑकेजन पर आरएसओ नरेश यादव ने बताया कि स्पोट्र्स के उत्थान के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
Taekwondo players ने जीते 3 gold
Bareilly: लखनऊ में ऑर्गनाइज स्टेट ताइक्वांडो कॉम्पिटिशन में बरेली के प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। प्लेयर्स ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल अपने खाते में जोड़े। यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से 6, 7 और 8 जनवरी को लखनऊ में स्टेट ताइक्वांडो कॉम्पिटिशन ऑर्गनाइज किया गया था। यहां यूपी के सभी डिस्ट्रिक्ट्स से प्लेयर्स ने पार्टिसिपेट किया था। इनके बीच कांटे की टक्कर हुई। इसमें बरेली से गए प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। दीक्षा यादव, वरुण और शक्ति सिंह ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं अक्षत मिश्रा ने सिल्वर और सोनू, योगेन्द्र, आकाश, अनुराधा, नावेद न ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। बरेली ताइक्वांडो एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ। अजीत भटनागर और सचिव हरिश पाल ने कोच विपिन और पुष्पेंद्र समेत सभी प्लेयर्स को बधाई दी।