डीएम गौरव दयाल भी फंसे जाम में

>

BAREILLY: दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद ट्यूजडे को सिटी में भीड़ उमड़ पड़ी। सिटी में जाम लग गया। दरअसल बारिश बंद होते ही लोग शॉपिंग के लिए घर से निकले पड़े फिर क्या जिधर देखो उधर जाम ही नजर आया। यही नहीं बरेली के डीएम गौरव दयाल भी श्यामगंज में जाम में फंस गए। कई जगह पुलिस जाम खुलवाने में जूझती दिखी तो कई जगह पुलिस गायब भी रही। जाम का सबसे ज्यादा असर मार्केट वाले एरिया में देखने को मिला। अयूब खां, चौपुला चौराहा, नावल्टी चौराहा और कुतुबखाना में खूब भीड़ रही। जाम कई घंटो तक लगा रहा। सिटी में श्यामगंज से शहदाना में तक पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। कोहाड़ापीर एरिया में भी जाम से लोग जूझते रहे।

आरएएफ के हवाले िसक्योरिटी

होली पर सिक्योरिटी में कोई कमी न रहे इसके लिए पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात रहेगी। ट्यूजडे को आरएएफ की कंपनी कोतवाली पहुंची और आसपास के एरिया में सीओ की निगरानी में फ्लैग मार्च निकाला। होली से पहले राम बारात में भी आरएएफ तैनात रहेगी। इसके अलावा पीएसी भी सिक्योरिटी में लगायी जाएगी।