इज्जतनगर मंडी से 300 बोरी मसूर से भरा ट्रक हुआ था चोरी
BAREILLY: बदकिस्मती इसी को कहते हैं। चोरों ने मसूर से भरा हुआ ट्रक मंडी से चुरा लिया। वह उसको लेकर दूर भी निकल गए लेकिन रास्ते में ट्रक के डीजल ने चोरों को धोखा दे दिया। बीच रास्ते ट्रक बंद हो गया। पीछे से आ रही ट्रैफिक पुलिस ने जब बंद खड़ा ट्रक देखा तो उतरकर पूछताछ की। बस, फिर क्या था चोर सलाखों के पीछे पहुंच गए।
इज्जतनगर मंडी से उड़ाया था ट्रक
चोरों ने मंडे को इज्जतनगर अनाज मंडी से मसूर से भरा ट्रक चोरी किया था। वह ट्रक को लेकर भाग रहे थे कि उसी दौरान रास्ते में ट्रक का तेल खत्म हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथी की तलाश कर रही है।
खाना खाने गए थे ड्राइवर हेल्पर
पुराना शहर निवासी एजाज अहमद का ट्रक मोहम्मद आरिफ और हेल्पर राजेंद्र चलाते हैं। आरिफ बदायूं से फ्00 बोरा मसूर लोड कर लाए और मंडी में ट्रक खड़ा कर दिया। करीब नौ बजे दोनों खाना खाने के लिए होटल पर चले गए। कुछ देर बाद जब वह वापस आए तो देखा कि ट्रक वहां पर नहीं था। उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत वायरलेस पर मैसेज कर दिया।
बीच रास्ते खत्म हुआ तेल
रात में करीब दस बजे दिल्ली रोड पर मिनी बाइपास के पास ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद थी। इस दौरान तेल खत्म होने से ट्रक रोड पर खड़ा हो गया। पुलिस हटाने पहुंची तो पता चला कि चोरी का ट्रक है। उसके बाद ट्रक पर सवार रामपुर के सिमरिया कैमरी निवासी अमित को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ में कल्लू भागने में कामयाब हो गया। पुलिस इस मामले में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की भूमिका की भी जांच कर रही है।