बरेली : हाईवे पर जाम खुलवाने के बाद जब पुलिस कर्मियों ने जीप स्टार्ट की तो तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। मामले में आरोपित ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।
प्राथमिकी पंजीकृत की गई
पुलिस के मुताबिक, थाना प्रभारी सिद्धार्थ ङ्क्षसह तोमर रात्रि गश्त पर थे। उसी बीच सूचना मिली कि दिल्ली रामपुर ओवर ब्रिज मीरगज पुल पर जाम लगा है। सूचना मिलने के बाद वह कांस्टेबल बंटी, होम गार्ड इदरीश, चालक हेड कांस्टेबल आसिम हुसैन के साथ हाइवे पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने जाम खुलवाया। आरोप है कि जाम खुलवाने के बाद वहां से निकलने को जैसे ही उन्होंने अपनी जीप आगे बढ़ाई तो बरेली की तरफ से आ रहे एचआर 58 बी 9847 नंबर के ट्रक पुलिस जीप को टक्कर मार दी। टक्कर लगने की वजह से जीप में बैठे कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और होमगार्ड घायल हो गए। जबकि थाना प्रभारी सिद्धार्थ ङ्क्षसह तोमर के सिर में गुम चोट लगी है। सभी ने अपना प्राथमिकी उपचार कराने के बाच् उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। मामले में उप निरीक्षक श्रीनिवास के शिकायती पत्र पर थाने में आरोपित चालक के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। घटना के बाद आरोपित ट्रक को एमवी एक्ट में सीज कर दिया और चालक अश्वनी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है जिस वक्त यह घटना हुई थी उस वक्त कोहरा था। संभावना जताई जा रही है कि कोहरे की वजह से ही यह हादसा हुआ है।
सेंट्रल जेल ड्यूटी जा रहा सिपाही घायल
संस, जागरण मीरगंज: मूल रुप से बिजनौर निवासी देवेंद्र ङ्क्षसह पिछले दो वर्ष से मीरगंज थाने में हेड कांस्टेबल के पद तैनात हैं। दो दिन पूर्व ही बरेली के भुता स्थित सेंट्रल जेल में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। बुधवार की सुबह वे बाइक से सेंट्रल जेल ड्यूटी करने जा रहे थे। अहलादपुर चौकी के पास कोहरा अधिक होने के कारण उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई और वे घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बिथरी चैनपुर में भर्ती करया। हालत गंभीर होने पर स्वजन उन्हें मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले गए।
कोहरे में पेड़ से टकराई कार, तीन पुलिसकर्मी घायल
संसू, जागरण रामनगर: बुधवार की सुबह रामनगर मार्ग पर आंवला की ओर आ रहे पुलिस कर्मियों की निजी कार कोहरे के कारण पेड़ से टकरा गई। जिसमें सीओ कार्यालय में सेवारत पुलिसकर्मी राहुल सैनी, अतुल चौहान व आशीष ङ्क्षसह घायल हो गए.,सीओ कार्यालय से मिली सूचना पर पहुंची रामनगर चौकी पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।