- फाउंडेशन डे पर कई स्कूलों के स्टूडेंट्स समेत प्रशासन के आलाधिकारी फैमिली संग रहे मौजूद

- एएलएच मार्क फ‌र्स्ट ध्रुव की तीन सारंग टीमों ने दिखाए एयर फॉर्मेशन

BAREILLY: त्रिशूल एयरबेस के भ्क्वें स्थापना दिवस का समापन समारोह संडे को धूमधाम के साथ सेलीब्रेट किया गया। इस मौके पर पर सारंग की कलाबाजियां दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रही। पिछले तीन दिनों से सेलीब्रेट किए जा रहे फाउंडेशन डे पर रूरल और अर्बन एरिया के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने स्टेटिक डिस्प्ले एयर क्राफ्ट की जानकारी हासिल की। इस मौके पर कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी, डीएम संजय कुमार, एडीएमई अरुण कुमार, आईजी विजय मीणा व अन्य आलाधिकारी फैमिली संग मौजूद रहे। एयरबेस से एयर कमांडिंग ऑफिसर, एओसी एयर कमोडोर जितेंद्र मिश्रा, गु्रप कैप्टन आर मुत्तुवेल, एक्स एयर मार्शल एके गोयल, पीआरओ प्रीति लवाले समेत अन्य एयरबेस के ऑफिसर और एयर वैरियर्स मौजूद रहे।

हैरतअंगेज कारनामे देख दंग रह गए बच्चे

समापन समारोह के मौके पर सारंग टीम प्रथम के विंग कमांडर अनिकेत अभियंकर और स्क्वाड्रन लीडर डायश समेत अन्य चार दो टीमों के विंग कमांडर व स्क्वाड्रन लीडर्स ने क्भ् मिनट तक आसमान में हेलीकॉप्टर्स की कलाबाजियां और फॉर्मेशन दिखाते रहे। एयर शो देख लोग दंग रह गए। वहीं हर एक स्टेप पर दर्शक और बच्चे ताली बजाकर पायलट का जोश बढ़ाते रहे। वहीं, मौजूद प्रशासन के अधिकारियों ने इस मूवमेंट को अपने कैमरे में भी कैद किया। डीएम संजय कुमार ने फोटोग्राफी भी की। इस दौरान बज रहे देश भक्ति के गीतों ने माहौल में और भी जोश भर दिया।

ग्रामीण स्कूलों पर रहा फोकस

त्रिशूल एयरबेस में चल रहे तीन दिवसीय समारोह में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों पर ज्यादा फोकस था। समापन के दिन केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स स्टेशन, कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय, आर्य पुत्री इंटर कॉलेज समेत ख्8 स्कूलों के बच्चे एयरबेस पहुंचे। फ्लाइट सेफ्टी काउंटर में स्टूडेंट्स ने एयरफोर्स से जुड़ी जानकारी ली। वहीं पब्लिसिटी कॉम्पिटीशन में बच्चों ने एयरफोर्स से जुड़े विविध विषयों पर पेंटिंग्स बनाई।

स्टूडेंट्स में दिखी आसमान छूने की हसरत

यह कौन सा फाइटर प्लेन है, मुझे भी आपकी तरह आसमान में उड़ान भरनी है, इसके लिए हमें क्या करना होगा जैसे ही स्टूडेंट्स के सवालों से डिस्प्ले के पास खड़े एयर वैरियर्स दो चार होते रहे। ज्यादातर सवाल हाल ही में हुई हवाई दुर्घटना के कारणों को जानना, सेफ्टी और एयरफोर्स में करियर से जुड़े हुए थे।

डिस्प्ले में रख्ो गए विमान

एयरबेस के स्टेटिक एयरक्राफ्ट डिस्प्ले में सुखोई फ्0 एमके, एएलएच मार्क थर्ड ध्रुव, गाइरेड मिसाइल आर ख्7ए इआरक्, गाइरेड मिसाइल आरयूवी वन, गन मशीन, एयर क्राफ्ट क्रैश फायर टेंडर, माइक्रो लाइट और मेकेनिकल रनवे स्वीपर का डिस्प्ले किया गया था। इसके बाद एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर मार्क फ‌र्स्ट ध्रुव की तीन सारंग टीमों ने दोपहर करीब क्क्.फ्0 बजे पर देश भक्ति गीतों संग आसमान में उड़ान भरी तो नजारा रोमांच से भरपूर दिखा।

स्टेटिक एयरक्राफ्ट डिस्प्ले का मकसद सिविलियंस को एयरफोर्स के बारे में कम्यूनिकेट करना था। सारंग टीम के करतब दिखाकर स्टूडेंट्स को एयरफोर्स ज्वॉइन करने के लिए मोटिवेट करना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा एयरफोर्स ज्वॉइन कर देश सेवा कर सके।

एयर कमोडोर जितेंद्र मिश्रा, एयर कमांडिंग ऑफिसर, एओसी

एयरक्राफ्ट को पहली बार इतनी नजदीक से देखकर अच्छा लगा। हेलीकॉप्टर्स और करियर के बारे में जवानों से जानकारी ली।

दीक्षा, स्टूडेंट

एयरफोर्स के फाउंडेशन डे में शामिल होकर प्राउड फील हो रहा है। मैं एक इंडियन हूं और मेरे फादर एयरफोर्स में हैं।

समीक्षा, स्टूडेंट

फाउंडेशन के मौके पर हर बार आती हूं, लेकिन पहली बार सारंग के करतब देखने को मिला। हेलीकॉप्टर्स के बारे में भी जानकारी मिली।

निधि, स्टूडेंट

भ्क्वीं वर्षगांठ ऐतिहासिक रही। स्टूडेंट्स को बुलाकर हेलीकॉप्टर्स के बारे में जानकारी देने के साथ एयरफोर्स ज्वॉइन करने के लिए मोटिवेट किया गया।

मनोज पांडे, पेरेंट