बरेली (ब्यूरो)। सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में एडीजी अमित शर्मा आइजी डा। राकेश ङ्क्षसह एवं एसएसपी अनुराग आर्य ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हाट-स्प्रिंग के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक टुकड़ी भारत-तिब्बत सीमा पर नियमित गश्त के लिए निकली थी। उसी दौरान पहले से ही घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायङ्क्षरग कर दी। सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया, लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान बलिदानी हो गए। सात अन्य जवान घायल हो गए, उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए पूरे भारत में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में इस मौके पर एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी नार्थ मुकेश मिश्रा, समेत सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
अग्रसेन कॉलेज में किया सम्मानित
महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय, बरेली में पुलिस प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करने के लिए पुलिस स्मृति-दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य एवं पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक सहित आठ अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, एसएसपी अनुराग आर्य एवं एसपी सिटी मानुष पारीक, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, महामंत्री शशि भूषण अग्रवाल, प्रबन्ध समिति के सदस्य दिनेश अग्रवाल, निदेशक डॉ। प्रवीन अग्रवाल, प्राचार्य डॉ। सौरभ अग्रवाल अकादमिक अधिकारी डॉ। मीनाक्षी चन्द्रा द्वारा दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। महाविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली टैलेन्ट हंट प्रतियोगिता के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। छात्राओं ने वंदना द्वारा मॉं सरस्वती का वंदन किया गया। महामंत्री शशि भूषण अग्रवाल ने पुलिस स्मृति-दिवस मनाये जाने के विषय में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने छात्रो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव अपने कर्तव्यों के प्रति सजग है जिसका परिणाम आज समाज मे अमन चैन है। महाराजा अग्रसेन शिक्षा समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बी.ए। विभाग द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन डॉ। सीमा श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया। जिसमें फरहान खॉन को प्रथम, अलजिना को द्वितीय और माही अग्रवाल को तृतीय तथा शहला व कोमल यादव को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में चीफ प्राक्टर डॉ। विपुल मेहरोत्रा, डॉ। केके अग्रवाल, डॉ। नीतू शर्मा, डॉ। केके मेहरोत्रा, सह मीडिया प्रभारी शोभित अग्रवाल, डॉ। रंजना जायसवाल, डॉ। रेशुु जौहरी, संचित कक्कड़, क्रीड़ाधिकारी धीरज अग्रवाल, डॉ। सुमित अग्रवाल, डॉ। गुंजन अग्रवाल, संजीव कुमार सक्सेना और डॉ। सीमा श्रीवास्तव आदि रहे।