श्याम गंज स्थित जीवनधारा पुनर्वास और शोध संस्थान में हुई वारदात

हॉस्पिटल के डॉक्टर ने रुपये मांगने पर तोड़फोड़ और लूटपाट का लगाया आरोप

BAREILLY: बारादरी के श्यामगंज स्थित जीवन धारा पुनर्वास और शोध संस्थान में डॉक्टर ने एक महिला क ो योग सिखाने के बहाने छेड़छाड़ शुरू कर दिया। महिला ने विरोध किया तो हॉस्पीटल स्टॉफ ने उसके पति और ससुर के साथ मारपीट किया। वहीं डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि महिला के पति के इलाज का खर्च मांगने पर उसके परिजनों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़-मारपीट व लूटपाट किया। मामला बीजेपी विधायक से जुड़ा होने के चलते कई सीनियर एडवोकेट भी बारादरी थाना में मामले को सुलझाने के लिए पहुंच गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दिया है।

पति के इलाज के लिए पहुंची थी

जीवन धारा हॉस्पिटल एक एनजीओ चलाता है। सैटरडे को फाल्तूनगंज निवासी महिला अपने पति को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गयी। महिला का आरोप है कि यहां पर डॉक्टर इकराम ने पति को देखने के बाद जांच के लिए भेज दिया। उसके बाद इकराम ने उसे योग के जरिए इलाज करने की बात कही। उसके बाद डॉक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इसी दौरान उसके पति आ गए जिसने विरोध किया तो डॉक्टर ने उसके पति के साथ मारपीट की। यहीं नहीं उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। उसके बाद महिला बारादरी थाना पहुंची।

रुपये न देने के लिए लगाया आरोप

इकराम का कहना है कि महिला अपने पति का इलाज कराने आयी थी। जब जांच के बाद उससे रुपये मांगे गए तो महिला के पति और ससुर ने झगड़ा करना शुरू कर दिया और वहां से चले गए। कुछ देर बाद महिला के साथ दर्जन भर लोग आए और हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की। उसके साथ मारपीट की और उसके गले से चैन और गल्ले में रखे करीब म् हजार रुपये लूटकर ले गए।

महिला की तहरीर पर छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज की जा रही है। दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

आर के सिंह, एसएचओ बारादरी