बरेली (ब्यूरो)। सडक़ों पर बिखरी बजरी, जलभराव और ऊबड़-खाबड़ रास्ता। यह बदायंू रोड की पहचान बन गई है। यहां से निकलने से पहले लोगों को दस बार सोचना पड़ता है। चौरासी घंटा मंदिर से पेट्रोल पंप तक खराब रोड होने से बारिश में यह पब्लिक के लिए और भी मुसीबत खड़ी कर देती है। संडे को पूरे दिन राहगीरों को जाम और बारिश में जलभराव से दो-चार होना पड़ा। ऐसे में कई लोग बजरी में फिसलते हुए भी नजर आए।
रिस्की है सफर
बदायंू रोड पर चौरासी घंटा मंदिर की ओर से पेट्रोल पंप तक रोड खस्ताहालत में है। इस कारण राहगीरों को यहां से निकलने में दिक्कत हो रही है। हाालांकि बीडीए की ओर से रोड पर बजरी डाली जा रही है, ताकि लोगों को परेशानी न हो, लेकिन बारिश में बजरी ही अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। संडे सुबह से ही यहां जाम की स्थिति बनी रही। काफी दूर तक वाहनों की कतार दिखाई दी। ऐसे में लोगों को दो कदम भी चलना दूभर हो गया। बारिश में भीगते हुए राहगीर आगे निकलने का प्रयास करते नजर आए। वहीं कीचड़ और बजरी से फिसलकर राहगीर गिरने से बाल-बाल बचे। सीवर लाइन कार्य की वजह से गड्ढा खोदा गया है। इसलिए एक लेन पर ही वाहनों का अधिक लोड हो गया।
गड्ढों में भरा पानी
दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण रोड पर जगह-जगह गड्ढों में पानी भर गया है। इससे सबसे अधिक परेशानी दो पहिया वाहन सवारों और पैदल चलने वालों को हो रही है। हर दो कदम पर बजरी के ढेर पर छोटे-छोटे गड्ढे बन गए हैैं जो राहगीर को कमरतोड़ दर्द दे रहे हैैं। ऐसे में इस रोड पर निकलना लोगों के लिए रिस्की हो गया है। बाइक से ऑफिस जा रहे विवेक ने बताया कि इस रोड का निर्माण लंबे समय से चल रहा है। बारिश नहीं होती है तो यहां धूल के गुबार उड़ते हैैं और जब बारिश होती है तो जगह-जगह गड्ढों में होने वाला जलभराव कपड़े गंदे करने के साथ ही दर्द भी देता है। पत्नी और बच्चे संग बाइक से जा रहे प्रेमपाल ने बताया कि देवचरा से आ रहे हैैं। यहां रास्ता बहुत खराब है। इतनी बजरी है, डर लगता है कब बाइक फिसल जाए। पत्नी और बच्चा साथ में है तो यहां और ज्यादा सावधानी से बाइक चलानी पड़ रही है।
आमने-सामने आए वाहन
बीडीए की ओर से बदायंू रोड को सिक्स लेन में तब्दील किया जा रहा है। सीवर लाइन खोदाई वाली लेन को संडे को लेवल किया जा रहा था। इससे दूसरी लेन में लंबा जाम लग गया। इस दौरान ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों तरफ के वाहन आमने-सामने आ गए। इससे घंटे भर से अधिक जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान अन्य वाहनों के साथ ही एंबुलेंस को काफी देर तक वहीं रुकना पड़ा। हालांकि एंबुलेंस को राह देकर लोगों ने आगे निकाला, लेकिन दोनों तरफ से वाहन अधिक आने से फिर जाम की स्थिति रुक-रुककर पूरे दिन बनती रही।
बदायंू रोड पर लेवलिंग का काम किया जा रहा है। आगामी तीन माह में रोड कंप्लीट करने की कोशिश रहेगी। तेजी से काम किया जा रहा है। बारिश के कारण कुछ हद तक काम प्रभावित हो रहा है। पब्लिक को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए लगातार गड्ढों को भी भरा जा रहा है।
-पीके सिंह, सहायक अभियंता, बीडीए
बारिश में इस रोड की हालत बहुत खराब हो जाती है। वहीं बरसात न होने पर यहां धूल के गुबार दिन-रात उठते रहते हैैं। इस रास्ते से रोज गुजरते हैैं। बहुत दिक्कत होती है। तेजी से निर्माण कंप्लीट करना चाहिए।
-हिमांशु
डेवलपमेंट हो रहा है। अच्छी बात है। साथ ही रोड को अस्थाई तौर पर ठीक करना चाहिए। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े। छोटे-छोटे गड्ढे से निकलना चुनौतीपूर्ण हो गया है।
-देवदास
सडक़ पर पड़ी बजरी के चलते यहां से गुजरना रिस्की हो गया है। बाइक बहुत फिसलती है। साथ ही रोड के छोटे-छोटे गड्ढे कमर दर्द दे रहे हैं। इस रोड से गुजरना समस्या से कम नहीं है।
-जितेंद्र