31 ने कराया registration
काफी प्रयासों के बाद पहली बार थर्ड जेंडर के लोगों को आयोग ने वोटर लिस्ट में अलग जगह दी। एडीएम सिटी राजेश कुमार राय ने बताया कि जागरुकता के चलते शहर में 31 लोगों ने थर्ड जेंडर के कॉलम में रजिस्ट्रेशन कराया है। जानकारों का मानना है कि इस बार 31 ने रजिस्ट्रेशन करवाया है तो आगे यह संख्या और बढ़ सकती है। जैसे-जैसे उन्हें पता चलेगा वे रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सामने आएंगे।
होगी अपनी पहचान
एडीएम सिटी राजेश कुमार राय ने बताया कि थर्ड जेंडर के लोग नॉर्मल लाइनों में लगकर ही बूथ के अंदर जा सकेंगे। बस उनका नाम रजिस्टर में अलग कैटेगरी में लिखा गया है। जैसे कि मेल और फीमेल्स की अलग कैटेगरी होती है। इसी तरह से थर्ड जेंडर की अलग कैटेगरी होगी।
Transgender commission हो
डॉ। हुदा ने बताया कि आने वाले समय में दूसरे आयोगों की तर्ज पर किन्नर आयोग (ट्रांसजेंडर कमीशन) बनाने के लिए कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। उम्मीद है कि हमारा यह प्रयास भी जल्द ही रंग लाएगा।
UID में मिली जगह
थर्ड जेंडर के हक में काम करने वाले डॉ। एसई हुदा ने बताया कि थर्ड जेंडर को वोटर लिस्ट में शमिल कराना आसान काम नहीं था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उसी का रिजल्ट सबके सामने है। ऐसा नहीं है कि इन लोगों को केवल वोटर लिस्ट में ही जगह मिली है, बल्कि आधार पहचान पत्र (यूआईडी) के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भी उन्हें अपनी पहचान के साथ जगह मिली है। सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर पर यह व्यवस्था देश के लिए एक ऐतिहासिक कदम है।