बरेली (ब्यूरो)। मौसम का मिजाज बदला और शहर पानी-पानी हो गया, वजह रही दो दिन से लगातार हो रही बारिश। हालांकि मौसम विभाग ने दो दिन पूर्व ही भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट की घोषणा की थी, वहीं बारिश के बाद शहर की बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई। शहर के कई इलाकों में संडे देर रात से गुल हुई बिजली मंडे दोपहर तक भी सप्लाई चालू नहीं हो सकी थी।
सुभाष नगर में पानी में डूबे ट्रांसफार्मर
सुभाष नगर सब स्टेशन पर तैनात जेई मनजीत के अनुसार संडे देर रात से ही भारी बारिश शुरू हो गई थी जो कि मंडे सुबह तक जारी रही ऐसे में सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले कई इलाकों में ट्रांसफार्मर जलभराव के चलते पानी में डूब गए। जिस कारण सप्लाई बंद करनी पड़ी। नेकपुर, शांति विहार, बीडीए कॉलोनी, बदायूं रोड, तिलक कॉलोनी में समस्या के चलते शट डाउन लेना पड़ा।
आठ घंटे तक बाधित रही सप्लाई
शहर के सुभाष नगर, हारुनगला, किला, महानगर, इज्जतनगर के अंतर्गत आने वाले करीब एक दर्जन इलाकों में जैसे, नकटिया, पवन विहार, किला, मढ़ीनाथ, शांति विहार, कर्मचारी नगर, जोगी नवादा, पुराना शहर, तिलक कॉलोनी, प्रगति नगर समेत एक दर्जन इलाकों में संडे रात करीब दस बजे सप्लाई बाधित हुई जो कि संडे सुबह करीब 7 बजे दुरुस्त हो सकी। वहीं मंडे दोपहर से भी बिजली आने-जाने का क्रम जारी रहा।