- एक वीक में 20 से अधिक ट्रांसफार्मर फुंके
BAREILLY: बढ़ते टेंप्रेचर और ओवरलोड ने बिजली विभाग की बत्ती गुल कर दी है। बढ़ती खपत और ओवरलोड के चलते आए दिन ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। विभाग द्वारा नए ट्रांसफार्मर लगाए भी गए हैं तो वे कंज्यूमर्स द्वारा यूज किए जा रहे बिजली का लोड नहीं संभाल पा रहे हैं और समय के पहले जबाब दे जा रहे हैं। सबसे ज्यादा ट्रांसफार्मर नकटिया, करगैना, रिठौरा, डेलापीर, सीबीगंज जैसे एरियाज में फुंके हैं।
एक वीक में ख्0 से अधिक
बढ़ते लोड के चलते एक वीक में ही ख्0 से अधिक ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक विभाग द्वारा जिन एरियाज में नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। वे कंज्यूमर्स के हिसाब से नहीं है। लिहाजा ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं। विभाग की इस लपारवाही का खामियाजा बरेलिंयस को भुगतना पड़ रहा है। ट्रांसफर फुंकने की वजह से कई एरियाज की पूरे-पूरे दिन बिजली गायब रहती है। इसके बावजूद कई-कई दिन खराब ट्रांसफार्मर को चेंज भी नहीं किया जाता है।
बिजली रही गायब
वहीं ट्यजडे को भी पूरे दिन बिजली मैडम का आना जाना लगा रहा। घोषित रोस्टिंग के बाद भी हुई कटौती ने लोगों को खूब छकाया। विभाग द्वारा बनाए गए तीन कंट्रोल रूम में इंक्वॉयरी करने के लिए क्00 कॉल ट्यूजडे को अलग-अलग एरिया से आईं। कहीं वायर टूटने तो कहीं ट्रांसफॉर्मर खराब होने की लोगों ने कंप्लेंट्स दर्ज कराईं।