सीआरएस ने किया सिटी स्टेशन से जंक्शन का दौरा

जंक्शन से काठगोदाम तक सीधे रेल सफर को मंजूरी

BAREILLY:

जंक्शन से एनईआर सिटी स्टेशन के बीच रेलवे के नॉन इंटरलॉकिंग निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। थर्सडे को एनईआर के रेल संरक्षा कमिश्नर, सीआरएस पी के वाजपेई ने नए ट्रैक का इंस्पेक्शन किया। सुबह करीब क्0.फ्0 बजे से शुरू हुए इस इंस्पेक्शन पर सीआरएस ने संतोष जताया। जिसके बाद जंक्शन से सिटी स्टेशन होते हुए काठगोदाम तक मुसाफिरों के सीधे जाने की राह आसान हो गई है। सीआरएस की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद इसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि ख्म् जनवरी से नए ट्रैक पर ट्रेने रफ्तार भरने लगेंगी। वहीं लखनऊ जंक्शन से सेंट्रल होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह के नए ट्रैक से ट्रेनों को रवाना करने की रस्म अदायगी की जाने की सुगबुगाहट है।

बचे काम जल्द निपटाने के निर्देश

सीआरएस थर्सडे को सुबह सिटी स्टेशन पहुंचे। यहां से उन्हें जंक्शन तक ट्रॉली पर ट्रैक का इंस्पेक्शन करना था। लेकिन बारिश के चलते उन्हें देरी हुई। सिटी स्टेशन पर उन्होंने स्टेशन मास्टर से ट्रेनों व काम काज पर सवाल किए। इंस्पेक्शन से पहले सीआरएस ने बाकायदा हवन किया। इस दौरान उनके साथ एनईआर इज्जतनगर मंडल के डीआरएम चंद्र मोहन जिंदल, एडीआरएम सोमेश कुमार व अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद रहे। इंस्पेक्शन के दौरान सीआरएस ने कई जगह कामों में कमी देखी, जिन्हे जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए। सीआरएस ने रेलवे अधिकारियों के साथ यार्ड की लाइन क्0 और यार्ड के बाहर लाइन म् पर अपनी स्पेशल ट्रेन में करीब म्0-70 किमी। की रफ्तार पर नए ट्रैक की मजबूती परखी।