एसी कोच भी हुए फुल, स्लीपर कोच की हालत जनरल जैसी
BAREILLY:
होली के लिए समय पर घर पहुंचने की जल्दी और ट्रेनों में जगह न होने की दिक्कतजंक्शन पर मुसाफिरों के चेहरे पर साफ झलक दिखने लगी है। वेडनसडे को जंक्शन पर अपने शहरों की ट्रेन पकड़ने को लोगों का हुजुम लग गया। दिल्ली, देहरादून व पंजाब से आने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ है। वहीं बरेली में सरकारी और निजी नौकरीपेशा लोगों के साथ ही इंजीनियरिंग व मेडिकल स्टूडेंट्स भी वेडनसडे को जंक्शन पर अपने शहर की ट्रेनों की राह ताकते रहे। वेडनसडे को भी जंक्शन पर आने वाली किसी ट्रेन में जगह खाली न रही। वेटिंग टिकट वाले मुसाफिर टीटीई से सीट दिलाने के लिए मिन्नतें करते रहे, लेकिन उन्हें जगह न मिली।
बढ़ेंगे जनरल टिकट काउंटर
ट्रेनों की हालत इतनी खराब रही कि टू टियर व थ्री टियर एसी फुल रहे। वहीं स्लीपर कोचों की हालत जनरल सी हो गई। वेटिंग रिजर्वेशन टिकट वाले मुसाफिरों को स्लीपर कोच में पैर रखने की तक जगह न मिली। रिजर्वेशन न हो पाने की स्थिति में ज्यादातर लोग जनरल टिकट खरीदकर सफर तय करने की मुसीबत झेल रहे। ऐसे में जंक्शन के जनरल टिकट काउंटर में भीड़ की लंबी लाइने लगनी लगी है। रेलवे की ओर से जनरल टिकट काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए जाने के बावजूद जंक्शन पर टिकट विंडो नहीं बढ़ाए गए। थर्सडे को जनरल टिकट के काउंटर बढ़ाए जाने की उम्मीद है।