बरेली(ब्यूरो)। जगह-जगह हो रहे उग्र प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को निरस्त किया है। कई ट्रेनों को रि-शेड्यूल तो कुछ को शार्ट टर्मिनेट करके चलाया जा रहा है। बरेली जंक्शन पर एक दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों देरी से जंक्शन पहुंची। ऐसे में यात्री ट्रेन का इंतजार करते दिखे। सबसे अधिक देरी से 15909 अवध असम एक्सप्रेस 12 घंटे, 13009 दून एक्सप्रेस 11 घंटे, 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस आठ घंटे 40 मिनट, 15715 अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस सात घंटे, 13019 बाग एक्सप्रेस सात घंटे 38 मिनट, 14235 बरेली एक्सप्रेस एक घंटे, 15910 अवध असम एक्सप्रेस 40 मिनट, 20503 नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पांच घंटे, 05006 गोरखपुर समर स्पेशल चार घंटे देरी से जंक्शन पहुंची। वहीं पूछताछ काउंटर पर यात्री ट्रेनों की जानकारी लेते दिखे। वहीं दिल्ली से आने वाली ट्रेनों के जनरल कोच में यात्री शौचालय तक में बैठने को मजबूर दिखे। कई यात्रियों ने मजबूरन ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर किया।
यह ट्रेनें रहीं निरस्त
12204 सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस, 20504 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 12326 गुरमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 13151 जम्मू तवी एक्सप्रेस, 14308 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस,12392 श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22453 मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस, 04380 रोजा एक्सप्रेस, 22551 जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस, 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस, 13005 हावड़ा अमृतसर मेल, 12355 अर्चना सुपरफास्ट, 12354 हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट, 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस, 13430 मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस, 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस, 12391 श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रहीं।