- दीपावली पर घर जाने को जंक्शन पर उमढ़ी स्टूडेंट्स की भीड़

- एसी बस और वॉल्वो भी फुल, पैसेंजर्स का रुख साधारण बसों में

BAREILLY: दीपावली पर घर पहुंचने की होड़ ने ट्रेनों और बसों में सीटों का टोटा कर दिया है। संडे सुबह से ही लखनऊ, गोरखपुर व दिल्ली, देहरादून रूट की ट्रेनों में सीट पाने को मारामारी बढ़ गई है। वहीं रोडवेज की एसी व वॉल्वो बसों में सीटें फुल चल रही हैं। संडे सुबह से ही जंक्शन व नॉवेल्टी और सैटेलाइट बस स्टेशनों पर पैसेंजर्स की खासी भीड़ दिखी। त्योहार पर पैसेंजर्स की भीड़ को ध्यान में रखते हुए लखनऊ मुख्यालय ने 19 से 26 अक्टूबर के बीच रोडवेज को एक्स्ट्रा बसें चलाने की परमीशन दे रखी है। लेकिन रेलवे की ओर से कोई स्पेशल ट्रेन शुरू न किए जाने से रेलवे के पैसेंजर्स को कोई राहत नहीं मिली।

स्टूडेंट्स स्पेशल रहा संडे

सैटरडे से शहर के ज्यादातर इंस्टीट्यूट्स बंद हो जाने से स्टूडेंट्स का हुजूम जंक्शन पर उमढ़ पड़ा। संडे सुबह से ही मेडिकल, इंजनीयरिंग व अन्य हायर कोर्सेस के स्टूडेंट्स ट्रेन पकड़ने

की होड़ में रहे। जिनके रिजर्वेशन कंफर्म थे, वे तो इतमीनान से अपने कोच में चढ़े। लेकिन जिनकी टिकट वेटिंग में रही वह स्लीपर से लेकर जनरल कोच में जगह बनाने की जुगत में जुटे रहे। शाम तक स्थिति और खराब हो गई। सबसे ज्यादा भीड़ लखनऊ व दिल्ली रूट की ट्रेनों में रही। वहीं इंक्वायरी पर भी स्टूडेंट्स संग अन्य पैसेंजर्स का तांता लगा रहा।

एसी बसों में एडवांस बुकिंग

रेलवे से मायूस पैसेंजर्स रोडवेज के भी हाउसफुल चलने से निराश हैं। ऐसे में एसी बसों के लिए सबसे ज्यादा भीड़ है। फिलहाल तो बरेली से कौशाम्बी के बीच ही दो एसी बस चल रही हैं। सैटेलाइट बस स्टेशन से कौशाम्बी के लिए चल रही इन दोनों बसों का संचालन सुबह 8 बजे और रात 10 बजे किया जा रहा है। वहीं वॉल्वो में नो रूम का बोर्ड लग गया है। रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि बरेली से दिल्ली जाने के लिए अब से लेकर 27 अक्टूबर तक वॉल्वो की सारी सीटें फुल हैं। जबकि दिल्ली से बरेली के लिए दोनों वॉल्वो की सीटों की 22 अक्टूबर तक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

साधारण बसों की ओर रुख

एसी और वॉल्वो में जगह नहीं मिलने से मजबूरन लोगों को साधारण बसों की ओर रुख करना पड़ रहा है। दिल्ली ही नहीं कानपुर, जयपुर, मथुरा, आगरा, शाहजहांपुर इन सभी रूट्स पर चलने वाली बसों में सीट के लिए मारामारी मची हुई है। वॉल्वो रिजर्वेशन काउंटर के इंचार्ज तेज प्रताप सिंह ने बताया कि वॉल्वो की सारी सीटें फुल चल रही है। बरेली से दिल्ली के लिए 27 अक्टूबर तक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में मुख्यालय ने रोडवेज को यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन रूट्स पर 60 फीसदी से अधिक पैसेंजर्स का लोड है, उन रूट पर रोडवेज एक्स्ट्रा बसें चला सकता है।

आज से चलेंगी सियालदाह व किसान एक्सप्रेस

BAREILLY: रेल ओवरब्रिज कनेक्टिविटी के चलते गया-मुगलसराय के बीच बंद ट्रैक मंडे से एक बार फिर शुरू हो जाएगा। इस रूट पर रेल ओवरब्रिज कनेक्टिविटी के चलते क्भ् अक्टूबर से क्फ्क्भ्क् सियालदाह व क्फ्फ्07 किसान एक्सप्रेस का संचालन रोक दिया गया था। जिससे लखनऊ से बरेली होते हुए जम्मू व पंजाब जाने वाले पैसेंजर्स काफी परेशान थे। मंडे से इन दोनों ट्रेनों का संचालन एक बार फिर अपने तय समय पर शुरू हो जाएगा।

नॉनस्टॉप सुपरफास्ट में चेनपुलिंग

जंक्शन से नॉनस्टॉप गुजरने वाली सुपरफास्ट क्ख्फ्भ्7 दुर्गियान एक्सप्रेस में संडे को ख् मिनट के अंदर दो बार चेनपुलिंग की गई। कोलकाता से अमृतसर जाने वाली इस ट्रेन का जंक्शन पर कोई स्टॉपेज नहीं है। संडे को दोपहर में करीब क्.क्फ् बजे यह सुपरफास्ट ट्रेन जंक्शन के प्लेटफॉर्म ख् से फुल स्पीड में गुजर रही थी। इसी दौरान ट्रेन में सवार पैसेंजर्स ने चेनपुलिंग कर दी। ट्रेन के रुकते ही लोकोपायलट ने ट्रेन की स्पीड तेज कर दी। लेकिन इस बीच एक बार फिर किसी ने चेनुपलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। इस दौरान आरपीएफ या जीआरपी को कोई जवान प्लेटफॉर्म पर मौजूद न था।