4 सौ 8 नियुक्ति पत्रों में से सिर्फ 86 पत्र ही बंटे

BAREILLY:

7ख् हजार सहायक शिक्षक नियुक्ति में वेडनेसडे को फस्ट वेटिंग लिस्ट के कैंडिडेट्स का नियुक्ति पत्र बांटे गए। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में टोटल ब्08 सहायक शिक्षक नियुक्ति पत्र बांटे जाने थे, लेकिन सिर्फ 8म् नियुक्ति पत्र ही बंटे। इतनी कम संख्या में अप्वाइंटमेंट लेटर बंटने के पीछे कारण कैंडिडेंट्स का कई दूसरे जिलों से भी काउंसिलिंग कराना रहा। जिन्होंने अपनी सुविधा के मुताबिक दूसरे जिलों में नियुक्ति ले ली। अब इन ब्08 सहायक शिक्षकों में से कुल कितने अप्वाइंटमेंट लेंगे, इसका सही आंकड़ा तो एक दो दिन बाद ही चल सकेगा। क्योंकि विभाग अभी कम से कम तीन दिन इन नियुक्ति पत्रों के वितरित होने का इंतजार करेंगा। इसके बाद सेंकेड वेटिंग लिस्ट निकाली जायेगी, जिसमें अन्य कैंडिडेट्स को बचे पदों पर नियुक्ति का मौका मिल सकेगा।

इस्तीफा दे दिया, अब नियुक्ति पत्र दो

नियुक्ति पत्र बंटने के दौरान कई ऐसे केसेस भी सामने आये जिनमें दूसरे जिलों में सहायक अध्यापक पद पर अप्वाइंटमेंट लेने के बाद शिक्षक का कहना था कि वह उस स्कूल से इस्तीफा देकर बरेली में नियुक्ति चाहता है। ऐसे कंडिडेंट्स की रिक्वेस्ट को डायट में मौजूद बीएसए ने साफ तौर पर नकार दिया। नियुक्ति पत्र बंटने के दौरान बाकी स्थिति शांति पूर्ण रही। बता दें कि ख्0 जनवरी को सहायक शिक्षक के क्ब् सौ पदों के लिए 9 सौ 7भ् पदों के नियुक्ति पत्र जारी किये गए थे। शासन के आदेश के अनुसार नियुक्ति पत्र मिलने के एक हफ्ते के अंदर शिक्षक को ज्वाइन करना होगा।