-केन्द्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने दिखाई नई ट्रेन को हरी झंडी

-312 ने कराया रिजर्वेशन, 5 स्लीपर कोच में सिर्फ 9 की बुकिंग

<-केन्द्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने दिखाई नई ट्रेन को हरी झंडी

-फ्क्ख् ने कराया रिजर्वेशन, भ् स्लीपर कोच में सिर्फ 9 की बुकिंग

BAREILLY: BAREILLY: क् अक्टूबर से शुरू की गई क्ब्फ्ख्0 बरेली-इंदौर वीकली एक्सप्रेस का नामकरण महाकाल एक्सप्रेस होगा। केन्द्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने इस ट्रेन को महाकाल एक्सप्रेस नाम दिए जाने की मांग उठाई और रेलवे अधिकारियों से इस बारे में प्रस्ताव भेजने को कहा। केन्द्रीय मंत्री वेडनसडे को इस नई ट्रेन को रवाने करने के लिए हरी झंडी दिखाने जंक्शन पर पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ आंवला से सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, शहर विधायक डॉ। अरूण कुमार और मुरादाबाद डीआरएम सुधीर अग्रवाल भी मौजूद रहे। केन्द्रीय मंत्री ने रेलवे के आला अफसरों से कहा कि वह ट्रेन का नाम महाकाल एक्सप्रेस किए जाने की मंजूरी की चिंता न करें, यह जिम्मा वह खुद संभाल लेंगे। रेलवे अफसर जल्द यह प्रस्ताव भिजवाएं।

बरेली में हो हर ट्रेन के स्टॉपेज

केन्द्रीय मंत्री सुबह क्0 बजे प्लेटफॉर्म क् पर जीआरपी थाने के नजदीक बने उदघाटन मंच में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बरेली में हर ट्रेन के स्टॉपेज बनाए जाने की जरूरत बताई। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बरेली राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली व प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच एक अहम स्टेशन है। यहां से कई अहम ट्रेने गुजरती हैं, लेकिन सभी नहीं ठहरती। केन्द्रीय मंत्री ने जल्द ही इस पर मंत्रालय से बात करने का भरोसा दिलाया। वहीं क्ब्फ्ख्0 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस और जंक्शन से मुंबई जाने वाली दादर एक्सप्रेस के साप्ताहिक फेरे बढ़वाने का भी प्रयास करने की बात कही।

फ्ख्ख् पैसेंजर्स ने कराई बुकिंग

बरेली जंक्शन से मध्य प्रदेश को रवाना हुई इस पहली ट्रेन के लिए कुल फ्ख्ख् पैेसेंजर्स ने रिजर्वेशन कराया। बरेली से इंदौर की पहली यात्रा के लिए रिजर्वेशन कराने वालों में एसी टू टियर में क्भ्, एसी थ्री टियर में ब्9 और स्लीपर क्लास के सभी कोचेस में कुल ख्भ्8 पैसेंजर्स शामिल रहे। इस ट्रेन में कुल क्8 कोचेस लगाए गए। जिसमें क् एसी टू टियर कोच, ख् एसी थ्री टियर कोच, क्0 स्लीपर कोच, फ् जनरल कोच और ख् लगेज कोच शामिल हैं। हालांकि इस ट्रेन का पहला सफर होने के चलते कई कोचेस में इक्का दुक्का पैसेंजर्स की ही बुकिंग रही। स्लीपर कोच एस ब् में सिर्फ दो पैसेंजर्स, एस भ् में सिर्फ फ् पैसेंजर्स, एस म् में क् पैसेंजर, एस 7 में ख् पैसेंजर्स और एस 8 में सिर्फ क् पैसेंजर की ही बुकिंग रही।