-त्रिवेणी एक्सप्रेस के दो घंटा देर से चलाने की सूचना पर भड़के यात्री

-पुलिस फोर्स के पहुंचने के बाद चलायी गई ट्रेन

BAREILLY: रेलवे जंक्शन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस के टाइम पर न चलाना रेलवे अधिकारियों को महंगा पड़ गया। यात्रियों ने डिप्टी एसएस के ऑफिस का घेराव कर हंगामा किया। वहां मौजूद अधिकारियों से नोकझोंक हुई। जीआरपी और आरपीएफ भी पहुंची लेकिन हालात बिगड़ते सिटी कंट्रोल रूम भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एसएचओ कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। सीनियर अधिकारियों से बातचीत करने के बाद ट्रेन को रवाना करने पर मामला शांत हुआ।

दो घंटा ट्रेन लेट चलाने पर भड़के यात्री

त्रिवेणी एक्सप्रेस जंक्शन से छूटने का का निर्धारित टाइम क्ख् बजे है। ट्रेन टाइम से प्लेटफार्म पर पहुंच गई। यात्री अपनी-अपनी जगहों पर बैठ गए। निर्धारित समय से क्भ् मिनट बीत जाने के बाद भी ट्रेन नहीं चली। इसके बाद पुलिस भर्ती में आए परीक्षाथिर्यो की सुविधा को देखते हुए दो घंटे देर से ट्रेन चलाने की बात यात्रियों को पता लगी। इससे यात्रियों गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। यात्री इकट्ठा होकर डिप्टी एसएस के ऑफिस में पहुंचकर हंगामा करने लगे। ऑफिस में डिप्टी एसएस उमेश वर्मा व विनीत कुमार मौजूद थे। यात्रियों और अधिकारियों में नोकझोंक भी हुई।