-मीरगंज के नजदीक चटकी रेल पटरी पर लगा झटका, पलटने से बची ट्रेन

-सैंकड़ों पैसेंजर्स की जान पर खतरा टला, कॉशन लगाकर निकाली गई ट्रेन

BAREILLY: रेलवे की लापरवाही ने एक बार फिर सैंकड़ों पैसेंजर्स की जान जोखिम में डाल दी। संडे को मुरादाबाद की ओर जा रही हरिद्वार एक्सप्रेस को रेलवे अधिकारियों की चूक के चलते चटकी पटरी पर ही गुजार दिया। लेकिन लोको पायलट की सावधानी व समझदारी से सैकड़ों पैसेंजर्स का दिन ब्लैक संडे होने से बच गया। चटकी पटरी पर झटका खाने से ट्रेन बाल बाल पलटने से बच गई। झटका इतना तेज था कि ट्रेन में सवार कई पैसेंजर्स अपनी बर्थ से गिर पड़े। झटका लगने पर लोको पायलट ने सावधानी से ट्रेन की स्पीड कम कर चटकी पटरियों से ट्रेन काे गुजारा।

कॉशन लगा निकाली गई ट्रेने

संडे को नगरिया सादात और मिलक स्टेशन के बीच सुबह करीब 09:फ्0 बजे रेलवे कीमेन को रेल पटरी चटकी मिली। बजाए चटकी पटरियों की सूचना कंट्रोल रूम को करने के इसी पटरी पर ट्रेने गुजार दी गई। इसी दौरान तेज स्पीड में आ रही हरिद्वार एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बची। लोको पायलट ने तुरंत इसकी सूचना मुरादाबाद कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने बरेली से मुरादाबाद को आने वाली सभी ट्रेनों को पीछे की स्टेशनों पर रोकना शुारू किया। इसके बाद रेलवे इंजीनिय¨रग टीम ने चटकी पटरी पर कॉशन लगाकर सभी ट्रेनों को देर रात तक गुजारा।

ओएचई लाइन टूटी, ट्रेनें लेट

संडे का दिन पैसेंजर्स के लिए मुसीबत भरा रहा। हरिद्वार एक्सप्रेस के हादसे में बचने से पहले रामपुर के नजदीक पटरी पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन टूट गई। सुबह करीब भ्.ब्भ् बजे ओएचई लाइन टूटने की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम को जानकारी मिलते ही इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग सेक्शन की टीम ने टूटी ओएचई लाइन को दुरुस्त करना शुारू किया। इस दौरान रामपुर से बरेली को आ रही ट्रेनों का संचालन डेढ़ से दो घंटे ठप रहा। उपासना एक्सप्रेस क्.फ्0 घंटे, किसान एक्सप्रेस क् घंटा, पंजाब मेल ख् घंटे और राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन क् घंटा लेट रहा।