मानव रहित क्रॉसिंग पर हुई घटना, तीन गंभीर रूप से निजी हॉस्पिटल में एडमिट
BAREILLY:
भोजीपुरा के पास एक मानव रहित क्रॉसिंग पर फ्राइडे रात ट्रेन से एक कार टकरा गई। कार में सवार ब् लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को भोजीपुरा के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराने ले जाया गया, जहां रास्ते में ही एक घायल की मौत हो गई। वहीं फ् अन्य गंभीर रूप से घायल हो हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। मानव रहित क्रॉसिंग पर लापरवाही से एक बार फिर जानलेवा हादसा सामने आया है। एनईआर की ओर से हर साल मानवरहित क्रॉसिंग को बंद किए जाने की कवायद जारी है। लेकिन इसके बावजूद हादसे हो रहे हैं।
बारात में शामिल होने जा रहे थे
इंदिरा नगर नवाबगंज निवासी रघुवीर उम्र ब्भ् साल अपने बेटे जसवीर उम्र ख्ख् साल और दो अन्य लोग मुकेश व अशोक के साथ शेरगढ़ एक बारात में शामिल होने जा रहे थे। रात 9 बजे के करीब भोजीपुरा के पास मानव रहित क्रॉसिंग क्क् सी से गुजरते हुए उनकी कार वैगन आर बरेली-लालकुआं पैसेंजर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घटना के कुछ देर बाद ही रघुवीर की मौत हो गई। जबकि बेटे जसवीर व अन्य दो कार सवार की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गई है।