-काशी विश्वनाथ एक्सपे्रस और सहारनपुर पैसेंजर में भी चलेगा
-जीआरपी सिटी थाने से लगेंगी ड्यूटी
BAREILLY (19 MAY,JNN): एनआर ट्रेनों में बढ़ती लूट-चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की कवायद शुरू हो चुकी है। पुलिस अफसरों ने पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) की ट्रेन सुरक्षा में लगे स्क्वायड को उत्तर रेलवे (एनआर) ट्रेनों की सुरक्षा संभालने का जिम्मा सौंपा है।
मुरादाबाद-शाहजहांपुर ट्रैक की ट्रेनों में यात्रियों के साथ लूट-चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसी को लेकर मुरादाबाद जीआरपी अनुभाग के अफसरों ने एनआर ट्रेनों में स्क्वायड बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके चलते एनईआर की बरेली-लालकुआं पैसेंजर में चलने वाले स्क्वायड को वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली क्ब्ख्भ्8 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और सहारनपुर से लखनऊ जाने वाली भ्ब्ख्भ्ख् सहारनपुर पैसेंजर में मंगलवार से लगेगा। इसके लिए जीआरपी के बरेली सिटी थाने से पुलिस कर्मियों की स्क्वायड ड्यूटी लगाई जा चुकीं है।
बरेली से लगभग दो सौ ट्रेन गुजरती हैं। इनकी सुरक्षा को बदायूं-चंदौसी और रामपुर जीआरपी थानों से भी स्क्वायड लगाने की तैयारी है।
थानों में बढ़ेगा फोर्स
ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेन संख्या के लिहाज से थानों में पुलिस कर्मी काफी कम हैं। ट्रेनों में स्क्वायड के साथ ही स्टेशन सुरक्षा में भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगती है। इसी कारण सभी ट्रेनों में स्क्वायड का इंतजाम मुश्किल हो जाता है। मगर अब बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर समेत प्रमुख स्टेशन के थानों में पुलिस बल बढ़ाने की तैयारी है। इसके लिए तैनात पुलिस बल की जानकारी मांगी गई है, तो वहीं स्टाफ बढ़ाने का आश्वासन दिया है।