- भिठौरा में ट्रेन से कटकर एक की मौत, मालगाड़ी रोकने पर ट्रेनों का संचालन ठप
BAREILLY: जंक्शन पर थर्सडे देर रात हुए हादसों ने एनआर ट्रेनों पर कई घंटे ब्रेक लगा दिए। भिठौरा में एक आदमी के ट्रेन की चपेट में आने से जहां ट्रेनों के पहिए ट्रैक पर जाम हो गए। वहीं जंक्शन पर देर रात हुए एक टेक्निकल फॉल्ट से ट्रेनों को गुजारने में खासी दिक्क्त हुई। देर रात एक के बाद एक हुए इन एक्सीडेंट्स से ट्रेनों का संचालन कई घंटे बाधित रहा। इससे जंक्शन से लेकर भिठौरा तक रेलवे अधिकारियों की सांसे फूल गई। देर रात इन दिक्कतों पर काबू पाकर ट्रेनों को संचालन दुरूस्त कराया जा सका।
डेडबॉडी पर चलती गई ट्रेन
भिठौरा में थर्सडे की रात करीब क्क्.फ्0 बजे स्टॉपेज होने के बावजूद क्ख्फ्7ख् जैसलमेर हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस नहीं रूकी। इस दौरान इसकी चपेट में आकर एक आदमी की मौत हो गई। मुरादाबाद से आ रही यह ट्रेन डेडबॉडी की ऊपर चलती गई। ट्रेन के गुजरने के बावजूद डेडबॉडी उठाने को जीआरपी न पहुंची। इसी बीच ट्रैक पर मालगाड़ी आ गई। ट्रैक पर डेडबॉडी की सूचना पर इसे आनन फानन में रोका गया। जिससे पीछे से आ रही सभी ट्रेनों को रोकना पड़ा।
जंक्शन पर सिग्नल हुए फेल
भिठौरा पर ट्रेनों का संचालन बाधित होने के साथ ही जंक्शन पर भी सिग्नल फेल हो गए। सिग्नल फेल होने से अपलाइन व डाउनलाइन की सभी ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा। सिग्नल फेल होने की वजह से जंक्शन से ट्रेनों को गुजारने में खासी प्रॉब्लम हुई। देर रात रेलवे इंजीनियर्स के सिग्नल में आई फॉल्ट दूर किए जाने के बाद ही इन ट्रेनों को जंक्शन से आगे गुजारा जा सका।