- आई नेक्स्ट के स्टिंग ऑपरेशन के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

- जोन में रात 9 बजे से 11 बजे तक लगेगी ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी

BAREILLY: शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जिस दिन नाइट में लोगों को जाम से जूझना ना पड़ता है, लेकिन अब नाइट में रोड जाम फ्री होंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने पहली बार रात में नाइट ड्यूटी लगाने का डिसीजन लिया है। बता दें कि आई नेक्स्ट ने 8 जून के अंक 'रात में आफत दिन में उगाही' को लेकर रात में सिटी के बेलगाम ट्रैफिक पर प्रमुखता से खबर पब्लिश की थी। इस का असर है कि रात को रोड जाम फ्री करने की कवायद पुलिस ने शुरू कर दी है। अब रात में 9 बजे से क्क् बजे तक मेन जाम वाले प्वाइंटस मालियों की पुलिया, खुर्रम गौटिया, चौकी चौराहा और चौपुला पुल पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि खुर्रम गौटिया के पास मोड़ को अब पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा, जिससे कोई भी रांग साइड से इंट्री नहीं कर सकेगा। महिला थाना के पास भी कट को बंद किया जाएगा। एसएसपी ने एसपी ट्रैफिक को हर हाल में सिटी से इंक्रोचमेंट हटाने के निर्देश दिए हैं।

सड़क पर खड़े वाहन हटाए गए

सड़क पर ही वाहन खड़े कर जाने वाले लोगों पर फ्राइडे ट्रैफिक पुलिस का डंडा चला। पुलिस ने चौकी चौराहा से नावल्टी तक अभियान चलाया। पुलिस के साथ क्रेन भी चल रही थी। क्रेन दो कारों को उठाकर पुलिस लाइन भी ले गई। अयूब खां चौराहा के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने बीच सड़क पर ही खड़ी कार में जब क्रेन उठा रही थी तभी एक युवक पहुंचा और बोला पास में ही रहते हैं दो मिनट के लिए आए थे। कुछ देर बाद कुछ महिलाएं भी आयीं और बस थोड़ा काम से जाने की बात कही। महिलाओं की वजह से पुलिस ने कार का चालान काट दिया और जाने दिया। इस दौरान कुल ब्ख् वाहनों का चालान किया गया जिसमें दो दर्जन कारें हैं। पुलिस ने भ्000 का जुर्माना भी वसूला।