BAREILLY: एसएसपी की सख्ती के बाद ट्रैफिक पुलिस ने बरेलियंस की ट्रैफिक प्रॉब्लम दूर करने की थर्सडे से शुरुआत कर दी। सैटेलाइट चौराहा पर डेलीनेटर लगाए गए, जिससे ऑटो इसे पार कर रोड पर ना खड़े हो सकें। एसपी ट्रैफिक बृजेश श्रीवास्तव और सीओ ट्रैफिक नरेश कुमार की मौजूदगी में ट्रैफिक पुलिस ने चौराहे पर खड़े ऑटो व ठेलों को खदेड़ दिया। सभी को आगे चौराहा पर ना खड़ा होने की चेतावनी दी गई है। चौकी इंचार्ज जगतपुर को भी चौराहे पर दुकानें ना लगने के सख्त निर्देश दिए हैं। अब रोडवेज की बसें पीछे के रास्ते से सैटेलाइट बस अड्डे पर जाएंगी और सामने के रास्ते से बाहर निकलेंगी। फ्राइडे से पुराना रोडवेज पर बसों का संचालन वनवे हो जाएगा। ट्रैफिक पुलिस अन्य डिपार्टमेंट की भी जल्द हेल्प लेकर ट्रैफिक प्रॉब्लम को दूर करेगी।