-चालान के दौरान झगड़ा करने वाले लोगों की होगी रिकॉर्डिग

-पुलिसकर्मियों पर झूठे आरोप लगाने पर पकड़े जाएंगे

BAREILLY: दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा महिला की पिटाई का मामला तो याद होगा, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही सामने आई थी। इसी तरह से बरेली में भी अक्सर चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से लोग झगड़ने लगते हैं। अब ऐसे लोग सावधान हो जाएं, क्योंकि उनका झूठ पकड़ा जाएगा। झूठ पकड़ने के लिए चालान काटने वाले टै्रफिक पुलिसकर्मी के पास खुफिया कैमरा होगा। इस कैमरे में सारी बात रिकॉर्ड की जाएगी। जल्द ही कैमरे ट्रैफिक पुलिस को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

चालान कटने पर बता दिया फैमिली थी साथ

कुछ दिनों पहले चौपुला पुल पर टीएसआई मनोज पटेल ने एक कार का चालान किया था। कार में चार युवक बैठे थे। कार में ब्लैक फिल्म भी चढ़ी थी। कार ओनर किसी सत्ताधारी नेता का करीबी था। उसने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की कि वह फैमिली के साथ जा रहा था। टीएसआई ने कागज दिखाने के बाद उनके साथ बद्तमीजी की और उनका जबरन चालान काट दिया। इस पर टीएसआई को फटकार लगाई गई। लेकिन टीएसआई ने डिपार्टमेंट से मिले मोबाइल में सब कुछ रिकॉर्ड कर लिया था। जब उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दिखाया तो असली कहानी समझ में आई।

हाईकोर्ट तक ले जाने की दी चेतावनी

इसी तरह का एक और मामले में एडवोकेट की गाड़ी का टीएसआई ने चालान किया। ट्रैफिक पुलिस ने कागजों में कमी देखने के बाद चालान कर दिया। एडवोकेट एसपी ट्रैफिक के पास शिकायत लेकर पहुंचे और कहा कि कागज पूरे होने के बाद भी उनका चालान किया गया। उन्होंने हाईकोर्ट तक मामले को ले जाने की चेतावनी दे दी। लेकिन जब एसपी ट्रैफिक ने स्टाफ को बुलाकर फिर से कागज चेक करने को कहा तो कागज में टैक्स मार्च से पहले तक का ही जमा था।

2-==----------------

चौराहों पर चलेगी ऑडियो िरकॉर्डिग

चौराहों पर लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मी के रोकने के बावजूद भी बीच चौराहे पर खड़े हो जाते हैं। इन सभी को रोकने के लिए सिटी के अलग-अलग चौराहों के हिसाब से ऑडियो रिकॉर्डिग तैयार की जाएगी। यह ऑडियो रिकॉर्डिग संबंधित चौराहों पर चलेगी, ताकि लोग ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करें। ट्रैफिक रूल्स के सही से पालन और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की बेहतर ड्यूटी के लिए एसपी ट्रैफिक ने पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस लाइंस में मीटिंग की। मीटिंग में सभी को अपडेट होने के साथ सही से डयूटी करने के बारे में अवगत कराया। उन्होंने एडीजी ट्रैफिक अनिल अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देशों और सोशल मीडिया पर ट्रैफिक पुलिस के प्लान के बारे में बताया।

ट्रैफिक पुलिस से मिस बिहेव कर झूठे आरोप लगाने वालों पर नजर रखने के लिए जल्द ही खुफिया कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। चालान करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ये खुफिया कैमरे दिए जाएंगे।

ओपी यादव, एसपी ट्रैफिक बरेली