लखनऊ में मीटिंग के बाद डीजीपी ट्रैफिक पुलिस को दिए निर्देश

ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की तैयारी, जल्द ओपन होगा ट्विटर अकाउंट, मंडे को होगी मीटिंग

<लखनऊ में मीटिंग के बाद डीजीपी ट्रैफिक पुलिस को दिए निर्देश

ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की तैयारी, जल्द ओपन होगा ट्विटर अकाउंट, मंडे को होगी मीटिंग

BAREILLY:

BAREILLY: ट्रेन पकड़ने स्टेशन या फिर कहीं और जाना है तो यह सोच कर परेशान होने की जरूरत नहीं है कि आखिर किस रोड से जाएं, जिस पर जाम से पाला न पड़े। इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल ट्विटर और व्हाट्सएप को चेक कर लें। मंजिल खुद-ब-खुद आसान हो जाएगी। हालांकि, ऐसा ही प्रयोग पुलिस पहले भी फेसबुक पर अकाउंट बनाकर कर चुकी है, जो कि फ्लाप रहा। ऐसे में, यह देखने की बात होगी कि विभाग नई व्यवस्था को कितना बेहतरी के साथ लागू करा पाएगा।

ट्रैफिक रूट का मिलेगा मैप

लखनऊ में डीजीपी ने सभी जिलों के ट्रैफिक एसपी व टीआई के साथ मीटिंग की। मीटिंग में ट्रैफिक की प्रॉब्लम के अलावा इसके सॉल्यूशन के बारे में चर्चा हुई। इसके तहत सभी मेट्रो सिटीज जिलों की ट्रैफिक पुलिस को ऑनलाइन अपडेट रहने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी जिलों को फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर एक्टिव होने के निर्देश दिए हैं। अकाउंट पर ट्रैफिक पुलिस डेली रूट डायवर्जन, जुलूस, रैली, वीआईपी मूवमेंट, ट्रैफिक जाम की जानकारी अपडेट करेगी।

पब्लिक भी कर सकेगी अपडेट

इस व्यवस्था में पब्लिक ट्रैफिक से जुड़ी जानकारी और ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही को अपडेट कर सकते हैं। इन सभी जगहों पर डिस्ट्रिक्ट के रूट का मैप भी होगा, जिससे भी पब्लिक आसानी से जान सकेगी कि कौन सी रोड वनवे और कहां पर नो एंट्री है।

पहले से ओपन अकाउंट बंद

शासन के निर्देश से पहले भी सोशल साइट्स पर अकाउंट ओपन किए गए थे, जो कि बंद हो गए हैं। ट्रैफिक पुलिस का फेसबुक अकाउंट के अलावा पेज भी है। शुरुआत में इसमें ट्रैफिक पुलिस ने इसे अपडेट किया लेकिन दिसंबर ख्0क्ब् के बाद पेज पर कोई एक्टिविटी नहीं हुई। सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को व्हाट्सएप पर अपडेट रखने के लिए स्मार्टफोन भी दिए गए थे, लेकिन इंटरनेट के चार्ज के चलते सब ठप्प पड़ गया।

पब्लिक को ट्रैफिक प्रॉब्लम से दूर करने के लिए पुलिस सोशल साइट्स पर एक्टिव होगी। मंडे को पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग कर ट्रैफिक मैनेजमेंट से जुड़े दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

ओपी यादव, एसपी ट्रैफिक बरेली