बरेली(ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला युवा इकाई का अधिष्ठापन समारोह स्थानीय रोटरी भवन में संडे को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप व विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता, प्रांतीय युवा अध्यक्ष जितेंद्र सोनी व प्रांतीय चेयरमैन मानव महाजन मौजूद रहे।

हिंदी को सशक्त बनाना जरूरी
सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि कल ही वह तमिलनाडु से संसदीय राजभाषा के कार्यक्रम से लौटे हैं। उन्होंने बताया की हिंदी को सशक्त बनाना राष्ट्रीय एकता और संप्रभुता के लिए बहुत जरूरी है। सशक्त भाषा ही संपूर्ण देश की एकता और अखंडता की मूल साधना है। व्यापारियों को उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि जितना कार्य वह अपनी मातृभाषा को सुदृढ़ करने के लिए कर सकते हैं उस का प्रयास जरूर करना चाहिए।

युवाओं को करेंगें प्रेरित
प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों के ऊपर अब अधिक जिम्मेदारी आ गई है, अभी तक व्यापारी अपने व्यापार और वजूद के लिए लड़ाई लड़ते थे। लेकिन, अब परिदृश्य बदला है। व्यवसायिक वातावरण अनुकूल होने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी व्यापारी पर आ गई है। सरकार का खजाना भरने के साथ-साथ समृद्ध समाज की परिकल्पना केवल व्यापारी ही कर सकता है। नवनिर्वाचित युवा जिलाध्यक्ष मोहसिन आलम ने विश्वास दिलाया कि अगले तीन वर्षों में वह युवाओं को व्यापार के लिए प्रेरित करेंगे और व्यापार या उद्योग की स्थापना में कोई व्यवधान ना पड़े, उनका संगठन इसका पूरा ध्यान रखेगा। कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव चांदना, प्रांतीय संयुक्त महामंत्री राजेश जसोरिया, जिला अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल सर्राफ, मनमोहन सब्बरवाल, मुकेश अग्रवाल, गाजी खान, ईशान सक्सेना, श्याम मिठवानी, विपिन गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।