-थाने के सामने से ट्रैक्टर के पाटर््स चोरी
-अवैध खनन के मामले में पुलिस ने जब्त किया था ट्रैक्टर
-पुलिस के डर के चलते कुछ बोलने को तैयार नहंीं है ट्रैक्टर मालिक
BAREILLY: सिटी में चोरी की वारदातें कैसे रुकेंगी जब पुलिस अपने ही घर के सामने चोरी नहीं रोक पा रही है। जी हां सुभाषनगर थाने के ठीक सामने पुलिस के कब्जे में खड़े ट्रैक्टर से ही हजारों का पार्ट्स चोरी हो गया। ट्रैक्टर मालिक चालान भरने के बाद थाने पहुंचा तो देखा कि ट्रैक्टर के कई पार्ट्स गायब हैं। उसने पहले मिस्त्री बुलाकर टै्रक्टर को ठीक कराया फिर ट्रैक्टर ले जा सका। वहीं पुलिस के डर के चलते ट्रैक्टर मालिक ने न तो थाना में इसकी शिकायत की और ना ही कुछ बोलने को तैयार है, जबकि उसके साथी चोरी की बात बता रहे थे।
क्क् जून को जब्त हुआ था ट्रैक्टर
थाना सुभाषनगर पुलिस ने क्क् जून को सिठौरा से अवैध खनन में नंदन का मिट्टी से लोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया था। करीब क्0 दिन बाद नंदन कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपना ट्रैक्टर लेने पहुंचा था। नंदन के साथी उमेश व ट्रैक्टर में पुर्जे डाल रहे मिस्त्रियों ने बताया कि ट्रैक्टर से काफी सारा सामान चोरी हो गया। इसमें ट्रैक्टर का सेल्फ, अल्टीनेटर, बैरिंग, डीजल फिल्टर, फुल ग्लास, दो पटिया समेत करीब 70 हजार का सामान चोरी हुआ है। चोरों ने रेडियेटर भी खोलने की कोशिश की।