बरेली (ब्यूरो)। साउथ अफ्रीका, हांगकांग, सिंगापुर समेत अन्य देशों में कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन की पुष्टि होने के बाद प्रदेश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं हेल्थ विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। आईडीएसपी सेल की ओर से जिले में विदेशों से लौटे लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है जिसमें खुलासा हुआ है बीते दो माह में 200 लोग विदेश से बरेली लौटे हैं। गनीमत की बात यह है कि जिन 12 देशों के मरीजों में कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रान की पुष्टि हुई इन देशों से जिले में अभी तक कोई नहीं लौटा है। इन सभी लोगों की आरटी-पीसीआर जांच संबंधी जानकारी टीम जुटा रही हैं जिन लोगों की जांच नहीं हुई है उनकी जांच की जाएगी।
इन देशों से लौटने वालों पर विशेष निगरानी
हेल्थ अफसरों के अनुसार यूके, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशस, न्यूजीलैंड, जिंबावे, सिंगापुर, हांगकांग और इजरायल में अभी तक ओमीक्रान से संक्रमित मरीज मिले हैं जिस कारण इन देशों से लौटने वाले लोगों की विशेष निगरानी की जा रही हैं हालांकि अभी जिले में इन देशों से कोई जिले में नहीं लौटा है।
एयरपोर्ट पर बिना जांच के एंट्री और एक्जिट नहीं
कोरोना की दस्तक के बाद से ही एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के बिना एंटी और एक्जिट नहीं कर सकते थे लेकिन कोरोना की सेकेंड वेव का प्रकोप कम होने के बाद वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने के बाद एंट्री मिल जा रही थी लेकिन अलर्ट के बाद चेकिंग बढ़ा दी गई है। यहां डेली एक स्टेटिक टीम आने जाने वाले पैसेंजर्स की थर्मल स्क्रीनिंग करेगी वहीं आरटी-पीसीआर जांच के बाद ही एंट्री और एक्जिट दिया जाएगा।
यहां भी शुरू कराई गई जांच
बरेली-दिल्ली बाईपास स्थित फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा, रेलवे जंक्शन, रोडवेज और सैटेलाइट पर भी हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से कोरोना जांच करने के लिए टीमें लगा दी गईं है। सरकारी व गैर सरकारी वाहनों से आने वाले सभी पैसेंजर्स का आरटी-पीसीआर जांच होने के बाद ही शहर में एंट्री करने दिया जा रहा है।
बीते दो माह में 200 लोग विदेशों से जिले में लौटे हैं जिन्हें ट्रेस कर टीम जानकारी जुटा रहीं है वहीं आरटी-पीसीआर जांच संबंधी जानकारी ली जा रही है इसके अतिरिक्त एयरपोर्ट पर भी बिना जांच के अब एंट्री और एक्जिट नहीं करने दिया जाएगा।
डॉ। अनुराग गौतम, प्रभारी, सर्विलांस सेल