-बीडीए तेजी से दूर कर रहा है मौजूदा प्रॉब्लम
-ट्रांसपोर्टर भी अपने ऑफिस तेजी से बना रहे हैं
BAREILLY: ट्रांसपोर्ट नगर बसाने के लिए शहर में मंडे से हेवी व्हीकल की इंट्री पूरी तरह से बैन कर दी गई। मंडे को प्रशासन, पुलिस व बीडीए के अधिकारियों ने टीपीनगर का निरीक्षण किया और बीडीए को जल्द से जल्द सभी काम पूरा करने का आदेश दिया। ट्रांसपोर्टर भी अपने ऑफिस तेजी से बनाने में लगे हुए हैं।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
टीपीनगर बसाने को लेकर डीएम संजय कुमार ने भी अपने ऑफिस में एडीएम सिटी, एसपी सिटी व अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की। सभी को निर्देश दिए कि हर हाल में टीपीनगर बसना चाहिए। अधिकारियों ने टीपीनगर का निरीक्षण किया। यहां पर लोकल फॉल्ट की प्रॉब्लम को पहले ही दूर कर लिया गया था। पानी की पाइप लाइन भी ठीक की जा चुकी थी। इसके अलावा खड़ंजा और साफ-सफाई का काम चल रहा था, जिसे अधिकारियों ने जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
यहां तक ही आ सकेंगे ट्रक
ट्रकों की शहर में इंट्री ना हो इसके लिए टीपीनगर के आगे ट्रैफिक पुलिस ने बैरियर लगा दिए हैं। सिर्फ बदायूं जाने वाले ट्रकों को ही इंट्री दी जा रही है। वहीं मिनी बाइपास के पास बैरियर लगाया है। परसाखेड़ा इंड्रस्ट्रियल एरिया में ट्रकों को आने दिया जाएगा, लेकिन इन्हें मिनी बाइपास से वापस कर दिया जाएगा। मिनी बाइपास से कोई भी ट्रक शहर में नहीं घुसेगा। इसके अलावा रामगंगा पर भी बैरियर लगा दिया गया है और बदायूं रोड पर ट्रकों की इंट्री बैन कर दी गई है।
एनएचएआई नहीं दिखा रहा है तेजी
बड़ा बाइपास चालू होने के बाद ही टीपीनगर को पूरी तरह से बसाने की तैयारी प्रशासन ने की है। लेकिन एनएचएआई इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। एनएचएआई द्वारा एक सप्ताह बाद भी साइन बोर्ड नहीं लगाए हैं। दिन में ट्रैफिक पुलिसकर्मी तो डयूटी कर रहे हैं लेकिन रात में गुजरने वाले वाहनों को काफी दिक्कत हो रही है। इसी प्रॉब्लम का ट्रांसपोर्टर भी बहाना बनाकर टीपीनगर बसाने में रोड़ा डाल सकते हैं। मंडे को डीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों से जल्द से जल्द बोर्ड लगाने के आदेश दिए हैं।