सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू कर हो जाएगी। फ्राइडे को डीएम सुभाष चंद्र शर्मा, सभी प्रेक्षकों और एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े अफसरों की मौजूदगी में पोलिंग पार्टियों को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नवीन मंडी से रवाना किया गया। इस मौके पर डीएम सुभाष चंद्र शर्मा ने नवीन मंडी में लगे इलेक्शन ड्यूटी कैंप का जायजा लिया। उनके साथ एडीएम एडमिनिस्ट्रेशन राधेश्याम मिश्रा, म्यूनिसिपल कमिश्नर अबरार अहमद, डीआईजी राजकुमार, सिटी मजिस्ट्रेट शिशिर समेत कई ऑफिसर मौजूद थे।


इन्हें है मनाही
- विधायक और एमपी के गनर पोलिंग बूथ से 100 मी के दायरे के अंदर नहीं जा सकेंगे।
- एसपीजी को रियायत लेकिन सुरक्षा दस्ते के जवान बूथ के गेट तक जा सकेंगे।


ऑफिसर्स को करना होगा एसएमएस
-पहला एसएमएस  सुबह 9 बजे
-दूसरा एसएमएस  11 बजे
-तीसरा एसएमएस  दोपहर 1 बजे
-चौथा एसएमएस  दोपहर 3 बजे
-पांचवा एसएमएस शाम 5 बजे
-5 बजे भेजे जाने वाले एसएमएस में पीठासीन अधिकारी को ऑफिसर्स केा बताना होगा कि शाम 5 बजे तक लाइन में कितने लोग लगे हैं।

व्हीकल ले जाने की छूट
इलेक्शन के दौरान वोट डालने के लिए जाते वक्त आप अपने व्हीकल का यूज कर सकते हैं। डीएम सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि वोटिंग डे पर आप पोलिंग बूथ तक अपने व्हीकल से जा सकते हैं लेकिन व्हीकल में केवल आपके परिवारजन ही होने चाहिए। व्हीकल से ट्रैवलिंग के दौरान बैठे लोगों से परिजन होने का सबूत मांगा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वोटर को कैंडिडेट के व्हीकल का यूज करने से बचना चाहिए।

एसएमएस से वोटर पर्ची
मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें
upepic वोटरआईडी कार्ड का नंबर
और सेंड करें 9212357123 नंबर पर
 
एसपी सिटी अतुल सक्सेना ने बताया कि इलेक्शन को लेकर 120 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, 20 कंपनी पीएसी, 180 क्लस्टर मोबाइल, 11 हजार सिविल पुलिस, 4 हजार होमगार्ड, कुल 30 हजार फोर्स मुस्तैद रहेगी। इसके अलावा लगभग 3 हजार पुलिस रिजर्व में रहेगी। जो पल-पल की घटनाओं पर नजर रखेगी। इसके अलावा सेंसटिव बूथ पर कैमरों के साथ पुलिस चौकस रहेगी. 
-इलेक्शन वाले दिन मॉक पोल हर हाल में 6 बजे स्टार्ट हो जाएगा।
-सुबह 7 बजे स्टार्ट हो जाएगी वोटिंग।
-5 बजे थमेगी वोटिंग (जितने लोग लाइन में पांच बजे से पहले लगेंगे वे डाल सकते हैं वोट )

इनकी प्रतिष्ठा है दांव पर
शहर विधान सभा में
डॉ। अनिल शर्मा      सपा
डॉ। अनीस बेग       बीएसपी
डॉ। अरूण कुमार     बीजेपी
मुजाहिद हसन खान  कांग्रेस
कैंट विधान सभा
फहीम साबिर अंसारी  सपा
राजेश अग्रवाल        बीजेपी
रामगोपाल मिश्रा      बीएसपी
सुप्रिया ऐरन           कांग्रेस

ये जा सकेंगे बूथ के अंदर
-पोलिंग पार्टी के लोग
-कैंडिडेट और उनके एजेंट
-वोटर
-माइक्रो ऑब्जर्वर
-सेक्टर मजिस्ट्रेट
-आयोग द्वारा अधिकृत कोई भी व्यक्ति
-एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा निर्धारित प्रेस पत्रकार और फोटोग्राफर

वोटर आईडी नहीं है तो नो प्रॉब्लम
वैसे तो वोटर्स के लिए वोटर आईडी कार्ड जारी किए गए हैं लेकिन कई बार आईडी न होने की वजह से वोटर्स इधर-उधर भटकते रहते हैं। ऐसे में बूथ पर मौजूद ऑफिसर्स भी उनकी मदद नहीं कर पाते। इन सारी प्रॉब्लम्स को देखते हुए चुनाव आयोग ने कुछ ऑप्शंस प्रोवाइड किए हैं। इनके जरिए वोटर्स ईजिली वोट डाल सकेंगे।
इन ऑप्शंस के साथ भी डाला जा सकता है वोट-
-पासपोर्ट।
-ड्राइविंग लाइसेंस।
-पैन कार्ड।
-राज्य व केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी फोटो आई कार्ड।
-पब्लिक सेक्टर बैंकों व डाकघरों द्वारा दिनांक 31.12.2011 को या उससे पहले खोले गए एकाउंट्स की फोटोयुक्त पासबुक तथा किसान पासबुक।
-सक्षम प्राधिकारी द्वारा 31 दिसंबर 2011 को या उससे पूर्व जारी अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा प्रमाण पत्र।
-31 दिसंबर 11 को या उससे पहले जारी फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज। (भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, पूर्व सैनिक की विधवा, आश्रित प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदेश, विधवा पेंशन आदेश)
-फोटोयुक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र।
-31 दिसंबर या उससे पूर्व जारी फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस।
-सक्षम प्राधिकारी द्वारा 31 दिसंबर 11 को या पहले जारी शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र।
-फोटोयुक्त स्वास्थ बीमा योजना स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना) 31 दिसंबर 11 को या पहले जारी।
-संपत्ति दस्तावेज जैसे पïट्टा, रजिस्ट्रीकृत विलेख आदि।
-राष्ट्रीय ग्र्रामीण रोजगार गारंटी योजना के आधीन 31 दिसंबर 2011 को या उससे पूर्व जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड।
-निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणित फोटो मतदाता पर्ची।