एग्जाम परीक्षार्थी

बीएसएफ 24,948

यूपीएससी 9,769

- दो पालियों में 22 केंद्रों पर होंगे एग्जाम

- जबकि यूपीएससी के 20 केंद्र बनाए गए हैं

BAREILLY: शहर में संडे को सड़कों पर विभिन्न एग्जाम में अपीयर होने वाले अभ्यर्थियों को हुजूम उमड़ेगा। सेना भर्ती के साथ ही संडे को बीएसएफ और यूपीएससी का भी एग्जाम है, जिसमें हजारों की संख्या में अभ्यर्थी अपीयर होंगे। सेना भर्ती में पहले से ही हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं। वहीं बीएसएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रेडिया मैकेनिक, हेड कांस्टेबल रेडिया ऑपरेटर और हेड कांस्टेबल के लिए करीब ख्ब्,9ब्8 अभ्यर्थी अपीयर होंगे। ख्ख् केंद्रों पर दो पालियों में यह एग्जाम होगा।

ख्0 सेंटर्स पर होगा यूपीएससी का एग्जाम

आईएएस का भी दो पालियों में एग्जाम है। पहली पाली सुबह 9:फ्0 से क्क्:फ्0 और दूसरी पाली ख्:फ्0 से ब्:फ्0 बजे तक कंडक्ट की जाएगी। ख्0 सेंटर्स पर यह एग्जाम होगा, जिनपर करीब 9,7म्9 स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। बीएसएफ और यूपीएससी के एग्जाम में काफी अभ्यर्थियों के साथ अभिभावकों के भी आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में सिटी में करीब ब्भ्,000 से ज्यादा लोगों की अतिरिक्त भीड़ जमा होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में सिटी की सिक्योरिटी की व्यवस्था को लेकर पुलिस और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की चुनौती बनी हुई है। रेलवे, रोडवेज समेत कई प्रमुख स्थानों पर पुलिस की मुस्तैदी रहेगी। हर सेंटर पर एक सब इंस्पेक्टर दो कांस्टेबल, एक महिला कांस्टेबल और दो होम गार्ड की तैनाती होगी। यूपीएससी के ख्0 सेंटर्स पर एक-एक मजिस्ट्रेट समेत भ् जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। प्रश्नपत्र पहुंचाने और कॉपियों को ले जाने व लाने के लिए विशेष सुरक्षा प्रदान की गई है।