- 25 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स होंगे शहर में

BAREILLY: संडे का दिन एडमिनिस्ट्रेशन के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है। ख्ख् फरवरी को शिक्षा विभाग की तरफ से अलग-अलग तीन एग्जाम्स कंडक्ट किए जा रहे हैं, जिस वजह से शहर में करीब ख्भ् हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स की आमद रहेगी। इन परीक्षाओं को करीब ब्म् सेंटर्स पर कंडक्ट किया जाएगा। परीक्षाओं के सेंटर्स पर अव्यवस्था न फैले इसकी जिम्मेदारी डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस विभाग को सौंपी गई है। दिनभर एग्जाम्स होंगे। ऐसे में सभी सेंटर्स पर सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद करना एक चुनौती होगी।

सीटीईटी में 8,99ब् स्टूडेंट्स

सीबीएसई की सीटीईटी के लिए सिटी में क्भ् सेंटर्स बनाए गए हैं। जिन पर करीब 8,99ब् स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। टेस्ट दो पालियों में होगा। पहली पाली 9:फ्0 से क्ख् बजे तक और दूसरी पाली ख् से ब्:फ्0 बजे तक कंडक्ट होगी। पहली पाली में सेकेंड पेपर और सेकेंड पाली में फ‌र्स्ट पेपर का टेस्ट होगा। ब् ऐसे सेंटर्स हैं, जहां दोनों पालियों में टेस्ट होगा। बिशप कोनरॉड, केवी क् व केवी समेत सीबीएसई के स्कूल्स प्रमुख सेंटर्स हैं।

पीजीटी और विद्या ज्ञ्‍ान की भी

सीटीईटी के अलावा माध्यमिक शिक्षा का पीजीटी का एग्जाम भी कंडक्ट कराया जा रहा है। यह एग्जाम भी दो पालियों में होगा। पहली पाली में क्क् सेंटर्स पर करीब 7,भ्0क् कैंडिडेट्स अपीयर होंगे, जबकि दूसरी पाली में क्क् सेंटर्स पर भ्,ख्ब्म् कैंडिडेट्स अपीयर होंगे। इस तरह पीजीटी के लिए दोनों पालियों में क्ख्,7ब्7 स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। बीसीबी में ज्यादा स्टूडेंट्स का सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा विद्या ज्ञान की भी परीक्षा संडे को कंडक्ट की जाएगी। इसके लिए सिटी में म् सेंटर्स बनाए गए हैं। जहां फ्,म्भ्0 स्टूडेंट्स अपीयर होंगे।