धनतेरस पर मुस्कुराया मार्केट

180 करोड़ रुपए के होंगे वारे-न्यारे

हर साल की तरह इस बार भी धनतेरस पर मार्केट की तैयारियां बूम पर हैं। वहीं कई सामानों की एडवांस बुकिंग के साथ बरेलियंस भी धनतेरस को खास बनाने के लिए रेडी हैं। इन तैयारियों को देखते हुए संडे को करीब 180 करोड़ रुपए का बिजनेस होने का अनुमान है। धनतेरस को ध्यान में रखते हुए ज्वैलरी, गैजेट्स, इलेट्रॉनिक सामान, गिफ्ट आइटम और कार, टू व्हीलर्स की बिक्री काफी ज्यादा होने की भी उम्मीद है।

बिल्डर्स के भी चेहरे खिले

धनतेरस पर लोग फ्लैट्स की भी बुकिंग करा रहे हैं। बिल्डर्स की मानें तो इस ऑकेजन पर 100 से ज्यादा फ्लैट्स की बुकिंग होने का अनुमान है.  4-5 लाख रुपए देकर लोग फ्लैट की बुकिंग कराने की तैयारी कर रहे हैं। एक्सपटर्स की मानें तो बिल्डर्स को धनतेरस पर चालीस करोड़ के बिजनेस का अनुमान है।

LCD in demand

धनतेरस पर रुझान इलेट्रॉनिक सामानों की खरीदारी के प्रति भी बढ़ा है। इस ऑकेजन पर अपने पसंदीदा आइटम्स घर लाने के लिए कई लोगों ने एडवांस बुकिंग भी करा ली हैं। अनुमान है कि इलेट्रॉनिक सामान पर बरेलियंस करीब दो करोड़ रुपए की खरीदारी कर सकते हैं। शॉप ओनर्स के मुताबिक 32 इंच की एलसीडी और वाशिंग मशीन की बुकिंग सबसे अधिक है।

गारमेंट्स की भी होगी खरीदारी

इलेट्रॉनिक आइटम्स और बर्तन पर ही नहीं धनतेरस पर गारमेंट्स की शॉपिंग भी करने के लिए बरेलियंस तैयार हैं। अभी तक जो रिस्पांस मिला है उसके मुताबिक शॉप ओनर्स यह मानते हैं कि धनतेरस पर गारमेंट्स का भी अच्छा बिजनेस होगा। शॉप ओनर्स की मानें तो एक करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है।

डिफरेंट कंपनीज की दो सौ के करीब नई कारें सड़क पर

भले ही पेट्रोल ओर डीजल की कीमतें बढ़ी हैं लेकिन धनतेरस पर व्हीकल खरीदारों की कोई कमी नहीं हैं। संडे को डिफरेंट फोर व्हीलर कंपनी के शोरूम से 168 कार की डिलीवरी होने वाली है। इनकी मार्केट वैल्यू करीब साढ़े सात करोड़ आंकी जा रही है। इस ऑकेजन पर टाटा की 30, मारुति की 55, टोयटा की 10, शेवरले की 23, हुंडई की 30 और फोर्ड की 20 नई कारें सड़क पर नजर आएंगी।  

बाइक्स की खरीद में बूम

इस धनतेरस बरेलियंस टू व्हीलर पर भी अच्छा खासा पैसा खर्च कर रहे हैं। संडे को बजाज की 350, होंडा की 200, हीरो की 300 और टीवीएस की 100 बाइक डिलीवरी के लिए तैयार हैं। इन बाइक्स की मार्केट वैल्यू करीब 5.50 करोड़ रुपए मानी जा रही है। बजाज शोरूम के ओनर अंकुर अग्रवाल ने बताया कि इस बार पिछले धनतेरस की तुलना में बाइक की खरीद में 60 परसेंट की ग्रोथ आई है।

और कुछ मीठा हो जाए

फेस्टिवल के दौरान स्वीट्स और गिफ्ट आइटम्स की भी अच्छी खासी डिमांड है। मार्केट में बिक रहे गिफ्ट पैक को सेलिब्रेशन और जनता सेलिब्रेशन नाम भी दिया गया है। कॉम्बिनेशन पैक में तो बकायदा स्वीट्स, नमकीन और कुकीज को पैक किया गया है। मार्केट में सबसे महंगी पिस्ता के बने स्वीट्स हैं। यह 1700 रुपए केजी है। अपने फ्रेंड और रिश्तेदारों को गिफ्ट देने के लिए सबसे ज्यादा डिमांड ड्राइफ्रूट और कॉम्बिनेशन पैक की है।

गैजेट्स के प्रति भी रुचि

धनतेरस पर गैजेट्स के प्रति भी लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल सकता है। शॉप ओनर्स के अनुसार लैपटॉप और मोबाइल पर बरेलियंस तीन करोड़ रुपये तक खर्च कर सकते हैं। एक कम्प्यूटर शॉप के ओनर कौशल बताते हैं कि मेरे यहां 40 लैपटॉप की धनतेरस पर डिलीवरी के लिए बुकिंग हुई हैं। सबसे अधिक 15 इंच स्क्रीन वाले लैपटॉप की डिमांड है। सिर्फ बटलर के मोबाइल शॉप्स से ही 4 हजार मोबाइल हैंडसेंट्स बिकने की उम्मीद की जा रही है।

7 करोड़ में खनकेंगे बर्तन

शहर के ज्यादातर एरियाज में स्टील, कॉपर, फूल और तांबे के बर्तनों से  शॉप्स सज गई हैं। बरेली में ऐसे करीब 100 से ज्यादा ऐसी शॉप्स हैं जो बर्तन का कारोबार करते हैं.  सिटी में धनतेरस पर करीब 7 करोड़ रुपए के बर्तनों की सेल का अनुमान है। बरेली व्यापार बर्तन समिति के प्रेसिडेंट मोहन अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस के दिन सबसे अधिक स्टील के बर्तन बिकते हैं। उसके बाद कॉपर के बने बर्तन की डिमांड सबसे ज्यादा रहती हैं।

90 करोड़ की बिकेगी ज्वैलरी

गोल्ड, सिल्वर और डायमंड के प्राइस में काफी वृद्धि हुई है पर बरेलियंस की पहली पसंद ज्वैलरी ही है। मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो ज्वैलरी की खरीदारी काफी ज्यादा होने वाली है। सर्राफा एसोसिएशन से जुड़े लोगों के अनुसार तो इस बार बरेली में धनतेरस के दिन 90 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है।

 धनतेरस पर 25 से 30 हजार मोबाइल हैंडसेट्स बिक सकते हैं। मेरे यहां 200 हैंडसेट्स की डिलीवरी होनी है।

-विजय मौर्या, एक्सल मोबाइल शॉप

धनतेरस पर मेरे तीनों शोरूम में 350 बाइक की बुकिंग हुई है। इस अनुसार करीब 2 करोड़ रुपए इन सभी बाइक्स की कीमत है।

-अंकुर अग्रवाल, ओनर, बजाज शोरूम

 55 कार की डिलीवरी होनी है। इनकी मार्केट वैल्यू करीब 1.50 करोड़  है। सबसे ज्यादा छोटी कार की बुकिंग हुई है।

-केशव अग्रवाल, डायरेक्टर, मारुति शोरूम

ड्राइफूड्स व पिस्ते की मिठाइयां लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कई डिजाइनर पैक  भी अवलेबल हैं। कॉम्बिनेशन पैक में नमकीन और कुकीज भी दिए जा रहे हैं। जो 3 से 4 सौ रुपए में अवेलेबल हैं।

-अमित आहूजा, ओनर, अजंता शॉप

70 परसेंट सेल स्टील के बर्तनों की होती है। बरेली में करीब 7 करोड़ रुपए के बर्तन बिकने की उम्मीद है.  कॉपर के भी बर्तन  सेल होते हैं।

-मोहन अग्रवाल, प्रेसिडेंट, व्यापार बर्तन समिति बरेली

धनतेरस के ऑकेजन पर 25 फ्लैट की बुकिंग हो सकती है। धनतेरस पर लोग इसलिए बुकिंग कराते हैं क्योंकि इस दिन को लोग शुभ मानते हैं। इस बुकिंग के आधार पर अच्छा-खासा कारोबार होने की उम्मीद है।

-अमनदीप, डायरेक्टर, एलायंस व हॉरिजन बिल्डर्स

फ्लैट्स की बुकिंग धनतेरस पर सबसे अधिक होने की संभावना है। मेरे यहां करीब 15 फ्लैट की बुकिंग होने की उम्मीद है। पूरे बरेली के बिल्डर्स की बात की जाए तो 100 से ज्यादा फ्लैट बुक हो सकते हैं।

-सर्वजीत सिंह बख्शी,  एमडी, ट्यूलिव, इंफ्रा टावर प्राइवेट लिमिटेड

धनतेरस के दिन बरेली में 90 करोड़ की ज्वैलरी की खरीदारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अक्सर धनतेरस के मौके पर सबसे अधिक गोल्ड व सिल्वर के क्वॉइन की बिक्री होती है।

-सुदेश अग्रवाल, प्रदेश सचिव, सर्राफा व्यापार मंडल

मुझे कई दिनों से वाशिंग मशीन की जरूरत थी। लेकिन मैं धनतेरस का वेट कर रही थी। अब मैंने वाशिंग मशीन बुक करा दी है।

-नीरू, आरयू

मैं अपने भाई को इस बार लैपटॉप गिफ्ट करूंगा। लैपटॉप पसंद करने के बाद इसे धनतेरस के दिन घर ले जाऊंगा।

-रवि दूबे, कस्टमर