BAREILLY: टोबैको का किसी भी रूप में सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक है। यही वजह है कि आज बड़ी संख्या में लोग टोबैको जनित बीमारियों से बेमौत मर रहे हैं। वैसे तो हर कोई टोबैको से होने वाले नुकसान से वाकिफ है, लेकिन कुछ इसका सेवन शौकिया कर रहे हैं तो ज्यादातर लत को छोड़ नहीं पा रहे हैं। इसकी चपेट में यंगस्टर्स की संख्या सबसे अधिक है, जो सिगरेट और पान मसाला का सेवन कर रहे हैं।

खतरनाक है केमिकल्स

सिगरेट और बीड़ी के धुएं का बड़ी शान के साथ छल्ला उड़ाते हैं और कई मर्तबा धुएं को गटक जाते हैं, लेकिन वह इस बात को नहीं जानते हैं कि एक कश के साथ उनके शरीर में चार हजार विषैले केमिकल्स भी प्रवेश कर जाते हैं, जो बीमार करने के लिए न सिर्फ काफी है। बल्कि कभी भी मौत का सबब बन सकते हैं। सिगरेट से निकलने वाले धुएं में मौजूद टार, अमोनियम, बेंजीन, फॉर्मेलडिहाइड, हाइड्रोजन सायनाइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड जैसे केमिकल्स शरीर की एंटीबॉडीज को वीक बनाते हैं। फिर एक दिन ऐसा आता है कि शरीर खोखला हो जाता है।

लत में बदल देता है

सिगरेट की कश तो शौकिया लगाते हैं, लेकिन इसमें मौजूद निकोटिन इसे लत के रूप तब्दील कर देता है। यानि कि, सिगरेट को एक बार होठों से लगाने के बाद यदि इसके आदती हो गए तो फिर इसे छोड़ पाना आसान नहीं होता, क्योंकि एक वक्त के बाद शरीर को निकोटिन की जरूरत महसूस होने लगती है। फिर, सिगरेट पीने वाला व्यक्ति न चाहकर भी कश मार लेता है। डॉक्टर्स की मानें तो सिगरेट की लत एल्कोहल, कोकीन और हीरोइन क ा सेवन करने से ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि सिगरेट की लत इन आदतों की अपेक्षा जल्दी छुड़ाए नहीं छुटती है।

इन बीमारियों को दावत

- कैंसर

- ब्रॉन्काइटिस

- हाई कोलेस्ट्रॉल

- पेप्टिक अल्सर

- ऑस्टियोपोरोसिस

- नींद से जुड़ी समस्या थायरॉइड

- हार्ट से रिलेटेड प्रॉब्लम

धूम्रपान से सांस की बीमारी बढ़ जाती है। बार-बार खांसी का आना बॉडी को कमजोर कर देता है, जिसके चलते व्यक्ति के अंदर बीमारियों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है।

डॉ। आरके चितलांगिया, कैंसर स्पेशलिस्ट

आपकी सांस में कितना है दम, बताएंगे हम

'न तो कहो' मुहिम के तहत आई नेक्स्ट नो टोबैको डे पर शहर में कैंप लगाएगा, जहां आपके फेफ ड़े की जांच की जाएगी। बटलर प्लाजा सिविल लाइंस, सरन हॉस्पिटल स्टेशन रोड व आइडिया जोनल ऑफिस महालक्ष्मी टॉवर में फ्0 मई और गांधी उद्यान व विशाल मेगा मार्ट चौपुला रोड में फ्क् मई कैंप लगाया जाएगा। तो फिर लंग्स की पॉवर जानने के लिए आप भी तैयार हो जाइए कि व कितने इफेक्टिव हैं।